टीम में विराट कोहली का रोल
द्रविड ने विराट के प्रदर्शन के बारे में कहा कि उन्हें हर मैच में अच्छा प्रदर्शन करना होगा. भारतीय टीम उन पर निर्भर रहेगी. उन्होंने कहा कि विराट को जिम्मेदारी से खेलते हुए अच्छा प्लेटफॉर्म तैयार करना होगा, ताकि सुरेश रैना और महेंद्र सिंह धोनी जैसे बल्लेबाजों लंबे शॉट खेलने के लिए पर्याप्त मौका मिले. वहीं स्मिथ ने कोहली के बारे में कहा कि वो एक शानदार बल्लेबाज हैं. कोहली स्पिन और तेज गेंदबाजी को अच्छे से खेलते हैं. स्मिथ ने कहा, मेरे ख्याल से कोहली के अंदर अर्धशतक को शतक में बदलने की बेहतर क्षमता है जो टीम इंडिया के लिए बहुत फायदेमंद है. टीम इंडिया के लिए कोहली महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं.

क्या भारत खिताब की रक्षा कर पाएगा?
द्रविड ने धोनी के धुरंधरों के बारे में कहा कि भारतीय टीम पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में संघर्ष कर रही है, लेकिन वनडे में टीम का स्तर बहुत अच्छा है. उन्होंने कहा कि टीम इंडिया वनडे में शानदार प्रदर्शन करती आई है, जिसका सबूत वनडे की रैंकिंग से स्पष्ट हो जाता है. वनडे में टीम इंडिया दूसरे नंबर पर काबिज है. वहीं स्मिथ ने कहा कि टीम इंडिया युवा है और धोनी को उन्हें एकसाथ खिलाने का चैलेंज है. उन्होंने कहा- टीम इंडिया के बल्लेबाजों में काफी टैलेंट है, उन्हें खुलकर खेलने दिया जाना चाहिए और मुझे उम्मीद है कि आखिरी के ओवरों में भारत की गेंदबाजी का स्तर भी सुधरेगा.

आखिरी ओवरों की गेंदबाजी चिंता का विषय
राहुल द्रविड ने भारतीय टीम द्वारा आखिरी ओवरों में ज्यादा रन लुटाने पर चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा- टीम के पास प्रतिभावान तेज गेंदबाज मौजूद है, लेकिन उनमें निरंतरता का अभाव है. द्रविड ने मुहम्मद शमी के बारे में कहा कि उनके पास गति है और जब वह फॉर्म में होते हैं तो मैच का रुख पलटने की क्षमता रखते हैं. उन्होंने ईशांत शर्मा के बारे में कहा कि वो वनडे में ज्यादा चमक नहीं बिखेर पाए हैं. द्रविड ने कहा, भुवनेश्वर कुमार शानदार स्विंग गेंदबाज हैं, लेकिन अंतिम ओवरों में वह भी बेअसर रहे। उमेश यादव के साथ भी वही दिक्कत है. इसी बारे में स्मिथ ने कहा कि भारतीय टीम वनडे प्रारूप को जानती है. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि टीम इंडिया उच्च स्तर पर शानदार प्रदर्शन करेगी.

पाक के खिलाफ मुकाबला
द्रविड ने भारत-पाकिस्तान भिड़ंत के बारे में उत्सुकतापूर्वक कहा कि दोनों ही टीमों पर बराबरी का दबाव होता है, लेकिन अब तक टीम इंडिया को प्रशंसकों का अधिक समर्थन मिलता आया है जिसका नतीजा जीत के रूप में दिखा. स्मिथ ने कहा कि भारतीय टीम दबाव में खेलने की आदि है. भारतीय खिलाडि़यों को पूरे करियर के दौरान अपने फैंस की उम्मीदों पर खरा उतरने का चैलेंज होता है, शायद इसी वजह से वह अपना सर्वश्रेष्ठ दे पाते हैं.

महेंद्र सिंह धोनी कैसे कप्तान
धोनी की कप्तानी के बारे में द्रविड ने कहा कि वनडे क्रिकेट उन्हें सूट करता है. वह लंबे समय की योजना नहीं बनाते हैं और यही उनकी खासियत है. मैच से पहले वह ऐसे विकल्प चुनते हैं जिससे टीम को फायदा मिलता है. स्मिथ ने कहा कि वह विश्व कप टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हैं. धोनी को वनडे क्रिकेट पर ज्यादा तैयारी करने की जरुरत नहीं है क्योंकि उनके पास अपार क्षमताएं हैं.

लक्ष्य का पीछा करने में टीम इंडिया
द्रविड ने कहा कि टीम इंडिया लक्ष्य का पीछा करने में भी माहिर है. उन्होंने कहा- अगर आप टीम के प्रमुख सात बल्लेबाजों पर गौर करे तो बाएं और दाएं हाथ के बल्लेबाजों का बेहतर संतुलन बना हुआ है. टीम के पास बाएं हाथ के बल्लेबाज के रूप में सुरेश रैना, शिखर धवन और रवींद्र जडेजा मौजूद है. किसी भी टीम को बल्लेबाजों के लिए फील्डिंग बदलना पड़ती है.ऐसे में टीम इंडिया के पास बेहतर संतुलन है और बीच के ओवरों में उसे ज्यादा परेशानी नहीं होती. स्मिथ ने कहा कि भारतीय टीम की लचर गेंदबाजी के कारण बल्लेबाजों को बड़े लक्ष्य का पीछा करने की आदत बन चुकी है. उन्होंने कहा कि टीम में बड़ा लक्ष्य हासिल करने का विश्वास झलकता है जो उसे लाभ देने के लिए काफी है.

Hindi News from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk