- रुद्रप्रयाग के डीएम ने नागरिक उड्डयन महानिदेशालय को भेजा पत्र

- हेलीपैड की दोबारा जांच कराने का किया अनुरोध

RUDRAPRAYAG: केदारनाथ के लिए उड़ान भर रही हेलीकॉप्टर कंपनियों की मनमानी को लेकर रुद्रप्रयाग के डीएम मंगेश घिल्डियाल ने नागरिक उड्डयन महानिदेशालय को पत्र भेजा है। पत्र में उन्होंने हेलीपैड की दोबारा जांच कराने का अनुरोध किया है। डीएम ने बताया कि कंपनियां डीजीसीए के नियमों का पालन नहीं कर रही हैं।

डीएम ने किया निरीक्षण

सोमवार को जिलाधिकारी ने हेलीपैड का निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्होंने पाया कि कंपनियां डीजीसीए के नियमों की अवहेलना कर रही हैं। नियमों के मुताबिक प्रत्येक हेलीपैड पर पार्किंग व्यवस्था अनिवार्य है, लेकिन हकीकत में केवल तीन कंपनियां ही इस नियम का पालन कर रही हैं। पार्किंग न होने से हेलीकॉप्टर से जाने वाले यात्रियों के वाहन हाईवे पर ही खड़े रहते हैं। इससे जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। इसके अलावा निर्धारित दरों से अधिक मूल्य पर टिकट बेचने की भी शिकायतें हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि कई कंपनियों के कार्यालय में यात्रियों के वेटिंग हॉल तक नहीं है, जबकि नियमों के तहत यह अनिवार्य है। डीजीसीए के नियमों के मुताबिक हेलीकॉप्टर को दो हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ान भरनी चाहिए ताकि केदारघाटी की पारिस्थितिकी तंत्र पर असर न पड़े। ग्रामीणों की शिकायत है कि हेलीकॉप्टर काफी नीचे उड़ान भर रहे हैं।