-कसौली पुल पर बाइक अनियंत्रित होने से युवक गाड़ी सहित नहर में बहा, मौत

-पनकी रतनपुर निवासी था, सुबह बाइक से ड्यूटी पर जा रहा था

--kanpur@inext.co.in

KANPUR : पति की लंबी आयु के लिए उसने करवा चौथ का वृत रखा था लेकिन विधाता ने ऐसा खेल खेला कि उसी दिन उसे विधवा बना दिया। उसके पति की चौबेपुर में एक दर्दनाक हादसे में मौत हो गई। वो बाइक से ड्यूटी पर जा रहा था कि कसौली पुल पर बाइक अनियंत्रित हो गई और वह गाड़ी समेत नहर में गिर गया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर जाकर गोताखोरों को नहर में उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इन मनहूस खबर के घर पहुंचते ही कोहराम मच गया।

गोताखोरों ने िनकाला शव

पनकी के रतनपुर में रहने वाले ज्ञानेंद्र द्विवेदी (38) पशु विभाग में कार्यरत थे। उनके परिवार में मां जागेश्वरी, पत्नी रमाकांदी, बेटा ऋषभ और बेटी दिव्या है। वो सुबह बाइक से ऑफिस के काम से चौबेपुर जा रहा था। वो पत्नी से शाम को जल्दी घर आने का वादा करके निकला था। कसौली पुल पर पहुंचा था कि बाइक अनियंत्रित हो गई। ज्ञानेंद्र ने बाइक को संभालने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हुआ और वो बाइक समेत नहर में गिर गया। जिसे देख प्रत्यक्षदर्शियों ने कंट्रोल रूम में सूचना दे दी, लेकिन तैराकी न आने की वजह से वे उसकी मदद नहीं कर पाए। पुलिस ने मौके पर जाकर गोताखोरों को नहर में उतारा, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। गोताखोर किसी तरह उसकी लाश को ढूढ़ कर नहर के बाहर निकाल पाए। बदहवास पत्नी परिजनों के साथ पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंची तो पति का शव देख दहाड़े मारकर रोने लगी। वो बार-बार एक ही बात बोल रही थी कि भगवान ने उसके साथ ऐसा क्यों किया।