- माल सप्लाई के नाम पर डकारे लाखों

- हजरतगंज में दर्ज कराई गयी धोखाधड़ी की रिपोर्ट

LUCKNOW: हजरतगंज में एक फर्म के साथ भ्0 लाख की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार मेसर्स छोटे लाल राधे श्याम फर्म की एकाउंटेंट रफत जमाल ने हजरतगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है कि सीतापुर में बालाजी इंफ्रा प्रॉपर्टीज और सीतापुर कम्युनिकेशन फर्म के राजीव आनंद और अरुण ने उनकी फर्म को रिचार्ज कूपन और दूसरी मोबाइल एससरीज के लिए एडवांस पैसे दिये थे। यह सिलसिला पहले से भी चलता रहा है। मामला साल भर पहले का है। छोटे लाल राधे श्याम फर्म ने मोबाइल से जुड़े सामान के लिए सीतापुर की दोनों फर्म को लगभग भ्0 लाख रुपये एडवांस में दिया था। लेकिन साल भर में ना तो माल सप्लाई किया गया और ना ही पैसे वापस किये गये। फर्म के लोगों ने जब पैसे की डिमांड की तो टाल मटोल करने लगे। पीछे पड़ने पर लगभग साल भर पहले क्म् अप्रेल को ही पचास लाख का चेक दिया जो बाउंस हो गया। फर्म की एकाउंटेंट रफत जमाल ने जब इसकी शिकायत की तो मामला गाली गलौज तक पहुंच गया। रफत ने हजरतगंज थाने में आईपीसी की धारा ब्0म्, भ्0ब्, भ्07 और भ्09 के तहत केस रजिस्टर कर लिया है।