इन 8 बाल कलाकारों ने अपनी एक्‍टिंग से बड़ो-बड़ों को बना दिया दीवाना

1. हर्षाली मल्होत्रा:

बजरंगी भाईजान में मुन्नी का किरदार निभाने वाली हर्षाली मल्होत्रा को सभी ने पसंद किया। खूबसूरत चेहरे और क्यूट स्माइल वाली इस छोटी बच्ची का दीवाना हर कोई है। इसके बाद से वह अब हर शूटिंग का 1 से 2 लाख रुपये चार्ज लेती हैं।  

इन 8 बाल कलाकारों ने अपनी एक्‍टिंग से बड़ो-बड़ों को बना दिया दीवाना

2. दिव्या चड़वाल:

दिव्या चड़वाल ने सबसे पहले ओए जस्सी और pizza मूवी में सिंगिग की। इसके बाद किक और रॉकी हैंडसम जैसी मूवी में काम किया। दिव्या को रॉकी में जॉन अब्राहम के साथ काम करने का मौका मिला।

इन 8 बाल कलाकारों ने अपनी एक्‍टिंग से बड़ो-बड़ों को बना दिया दीवाना

3. दर्शील सफारी:

फिल्म तारे ज़मीन पर आपको अच्छे से याद होगी। इस फिल्म में चाइल्ड आर्टिस्ट दर्शील सफारी ने जबरदस्त अभिनय किया था। इसके बाद इन्होंने प्रेम रतन धन पायो जैसी फिल्मों में काम किया। दर्शील ने इस फिल्म को करने के लिए एक दिन का चार्ज करीब 30000 रुपये लिया था।

इन 8 बाल कलाकारों ने अपनी एक्‍टिंग से बड़ो-बड़ों को बना दिया दीवाना

4. हर्ष मायर:

हर्ष मायर भी इन्हीं चाइल्ड आर्टिस्ट में एक हैं। इन्होंने आई एम कलाम जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय किया है। हर्ष ने इस फिल्म में अभिनय करने के लिए 1 लाख रुपये लिए थे। हर्ष लगभग हर शूटिंग का ऐसा ही चार्ज लेते हैं। बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट हर्ष ने बहुत कम समय में पॉपुलैरिटी हासिज कर ली है।

इन 8 बाल कलाकारों ने अपनी एक्‍टिंग से बड़ो-बड़ों को बना दिया दीवाना

5. नाइशा खन्ना :

नाइशा खन्ना सात साल की छोटी सी चाइल्ड आर्टिस्ट हैं। नाइशा ने फिल्म 'ब्रदर्स' में अक्षय कुमार की बेटी का किरदार निभाया था। नाइशा के रोल की सबने काफी तारीफ की।

इन 8 बाल कलाकारों ने अपनी एक्‍टिंग से बड़ो-बड़ों को बना दिया दीवाना

6. पार्थो गुप्ते :

पार्थो गुप्ते की पहली बॉलीवुड फिल्म 'स्टेनली का डब्बा' थी। जिसके लिए उन्हें अच्छी परफॉर्मेंस के लिए अवार्ड भी मिले। इसके बाद पार्थो की एक और फिल्म आई, वो थी 'हवा हवाई'।

इन 8 बाल कलाकारों ने अपनी एक्‍टिंग से बड़ो-बड़ों को बना दिया दीवाना

7. आयशा कपूर :

फिल्म ब्लैक में डीफ एंड ब्लाइंड लड़की की भूमिका निभाकर आयशा काफी मशहूर हो गईं थीं। फिल्म में आयशा ने एक भी डॉयलाग नहीं बोला फिर भी अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों को दिल जीत लिया।

इन 8 बाल कलाकारों ने अपनी एक्‍टिंग से बड़ो-बड़ों को बना दिया दीवाना

8. श्वेता बसु प्रसाद :

श्वेता ने अपनी डेब्यू मूवी 'मकड़ी' में डबल रोल निभाया था। जिसकी काफी प्रशंसा हुई। श्वेता को इसके लिए बेस्ट चाइल्ड एक्टर का नेशनल फिल्म अवार्ड भी मिल चुका है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk