Diamond shaped face

हैट्स को बनाए अपना स्‍टाइल स्‍टेटमेंटडायमंड या हार्ट शेप के फेस वाले लोगों को फोरहेड से बाइड हैट्स को अवॉयड करना चाहिए. बल्कि आपको नैरो ब्रिम की हैट्स को सेलेक्ट करना चाहिए जो आपके हेड पर अच्छे से फिट हो जाए.

Oval shaped face

हैट्स को बनाए अपना स्‍टाइल स्‍टेटमेंटइस फेस कट के साथ आप बहुत सारे एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं. ओवल फेस पर लार्ज ब्रिम की हैट्स अच्छी लगती हैं. ब्रिम की हाइट को आप अपनी हाइट के अकॉर्डिंग ही रखें. आप जितने लम्बे होंगे उतने ही बड़े ब्रिम की हैट आप पहन सक ते हैं.  

Oblong shaped face

ये फेस शेप ज्यादा लम्बा होता है इसलिए आप फुल ब्रिम वाली हैट्स ही चूज करें. ये आपके लॉन्ग नैरो फेस को थोड़ा वाइड करेगी. हाई क्राउन, स्मॉल ब्रिम वाली हैट्स को अवॉयड करें क्योंकि ये आपके फेस को लॉन्ग और नैरो लुक  देंगी.

Square shaped face

हैट्स को बनाए अपना स्‍टाइल स्‍टेटमेंटये फेस शेप ज्यादातर शॉर्ट और एंगुलर टाइप की होती है. अपने फेस को नैरो दिखाने के लिए आप इर्रे्रग्युलर शेप की ब्रिम्स को सेलेक्ट कर सकते हैं. इस फेस क ट के लोग जब हैट पहनें तो उसे हल्का सा टिल्ट कर लें.