Animals पर research

आईवीआरआई के साइंटिस्ट्स फिलहाल एनिमल्स में पाए जाने वाले इंसेक्ट्स को मारने के लिए हर्Žाल्स के यूज पर रिसर्च कर रहे हैं। साइंटिस्ट्स का कहना है कि उन्होंने पूरे देश में घूम कर एक रिपोर्ट तैयारी की है, इसके मुताबिक कई स्टेट्स में एनिमल्स में ऐसे इंसेक्ट्स भी मिले हैं, जोकि बहुत ही

ज्यादा स्ट्रांग हैं और लंबे समय से सिंथेटिक ड्रग्स इस्तेमाल होने के कारण इन इंसेक्ट्स में इम्यूनिटी डेवलप हो गई है, जिस कारण इन कीटों को मारने के लिए हर्बल ड्रग्स के यूज पर रिसर्च चल रही है। साइंटिस्ट्स का कहना है कि काऊ, बफैलो, डॉग, कैट में ये बहुत ही नॉर्मल प्रॉŽलम है।

तो ऐसे पहुंचता है poison

फॉर्मिंग में फूड ग्रेंस, वेजिटेब्ल्स, के अलावा एनिमल्स में पेस्टीसाइट्स का यूज किया जाता है। कई बार ये एनिमल्स की बॉडी में भी इंटर कर जाता है। एनिमल्स के मिल्क से ये मनुष्यों में पहुंचता है। ऐसे ही मुर्गी से सिंथेटिक ड्रग्स अंडे या मांस द्वारा ह्यूमन पर असर करता है।