- गुरमीत रामरहीम के दोषी करार, दिनभर चर्चा करते रहे लोग

 

- शहरवासियों ने हाईकोर्ट के फैसले को बताया ऐतिहासिक, पुलिस भी रही सक्रिय

 

मेरठ। डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत रामरहीम पर हाईकोर्ट के फैसले के बाद तीन राज्यों में पुलिस प्रशासन अलर्ट पर रहा। तो वहीं, फैसले पर लोग सोशल मीडिया पर भी सक्रिय दिखाई दिए। पंजाब और हरियाणा के कई शहरों में हिंसा की खबरों पर लोग सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देते रहे।

 

टीवी पर भी रहीं निगाहें

शुक्रवार को देश की निगाहें डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम पर लगे रेप मामले में आने वाले फैसले पर टिकी हुई थी। फैसला को लेकर हर किसी में उत्सकुता थी। कुछ ऐसा ही हाल शहर का भी रहा। पल-पल की खबरों का अपडेट जानने के लिए लोग फैसला आने से दो घंटे पहले ही टीवी पर चिपक कर बैठ गए। वहीं गली चौराहों पर भी लोगों में राम रहीम के फैसले को लेकर चर्चा रही।

 

 

इस फैसले को लेकर काफी उत्सुकता थी। सरकार की तैयारियों को देखकर पहले से ही लग रहा था कि बाबा के विपक्ष में फैसला आएगा।

हरि सिंघल

---------

 

ऐसे बाबाओं की पोल खुलनी बेहद जरूरी है। कल से ही उत्सुकता बनी हुई थी। ऐतिहासिक फैसला रहा।

नीरज कौशिक

धर्म के नाम पर होने वाले अंधविश्वास पर नकेल कसनी जरूरी है। हमें सुबह से ही फैसला आने का इंतजार था।

संजय शर्मा

आस्था और विश्वास का ऐसे लोग गलत फायदा उठाते हैं । धर्म की ठेकेदारी करते हैं और भगवान बन जाते हैं।

ललिता कौशिक

---------------

सोशल मीडिया पर खुला मोर्चा

सोशल मीडिया पर राम रहीम के पक्ष और विपक्ष में सुबह से ही सोशल मीडिया पर लोगों ने मोर्चा खोले रखा। फैसला आने तक समर्थक और विरोधियों में जमकर वैचारिक टकराव चलता रहा। फेसबुक पर समर्थकों ने रामरहीम के गुणगान से भरे हुए पोस्ट करते हुए इसे साजिश करार दिया, वहीं विरोधियों ने जमकर राम रहीम के कारनामों की पोल खोली । फैसला आने के बाद विरोधियों ने समर्थकों व राम रहीम को आड़े हाथ लेते हुए हाईकोर्ट के फैसले को एतिहासिक बताया।