आर्मी इंटेलीजेंस व एटीएस भी हुई अलर्ट

पुलिस ने शुरू की होटलों व बस अड्डों पर चेकिंग

Meerut। 26 जनवरी से पहले ही मेरठ पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों ने मेरठ में हाईअलर्ट जारी कर दिया है। पुलिस का कहना है कि गणतंत्र दिवस पर आंतकी हमले की सूचना को लेकर सार्वजनिक व धार्मिक स्थलों पर चैकिंग शुरू कर दी है।

आंतकियों की सूचना

सुरक्षा एजेंसियों को रविवार की दोपहर सूचना मिली है कि दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके में 3 संदिग्ध आतंकी छिपे हैं। जो गणतंत्र दिवस पर दिल्ली समेत वेस्ट यूपी में बड़ा आतंकी हमला कर सकते हैं। तीनों आतंकी अफगान मूल के हैं और पस्तो भाषा में बात करते हैं। इन आतंकियों की ट्रेनिंग पाकिस्तान में हुई है।

पुलिस हुई अलर्ट

दिल्ली पुलिस ने जानकारी के आधार पर शहर के कई इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। होटल, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन पर बम स्क्वॉयड टीम द्वारा चेकिंग चलाई जा रही है। आने जाने वाले लोगों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है।

एजेंसिया भी अलर्ट

26 जनवरी पर सुरक्षा के मद्देनजर एलआईयू, आर्मी इंटेलीजेंस व एटीएस भी अलर्ट हो गई है। उन्होंने भी अपने स्तर पर चेकिंग शुरू कर दी है।

गणतंत्र दिवस के चलते शहर में चैकिंग अभियान शुरू कर दिया गया है। होटल, बस स्टैंड व रेलवे स्टेशनों पर चेकिंग अभियान चला जा रहा है।

मंजिल सैनी, एसएसपी