- स्वतंत्रता दिवस के चलते मेरठ में हाई सेंसटिव सिक्योरिटी सिस्टम लागू

- खुफिया एजेंसी सक्रिय, होटलों में सघन छापेमारी, जामा तलाशी

Meerut : सोमवार को स्वतंत्रता दिवस पर मेरठ में आतंकी आहट के बाद हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। आईजी जोन सुजीत पाण्डेय के निर्देश पर मेरठ एवं आसपास के जनपदों में हाई सेंसटिव सिक्योरिटी सिस्टम लागू कर दिया गया है। एंटी टेररिस्ट सेल के अलावा विभिन्न खुफिया एजेंसियों को सक्रिय कर दिया गया है। होटलों, सराय, ढाबों पर जामा तलाशी ली जा रही है तो सभी संदिग्ध पुलिस के रडार पर हैं।

हर संदिग्ध पर नजर

-पुलिस अधिकारियों ने स्वतंत्रता दिवस को लेकर चौकसी बढ़ा दी है।

-रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड समेत शहर में कई जगह सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।

-लोकल इंटेलीजेंस यूनिट को हर गतिविधि पर नजर रखने के निर्देश हैं।

-सभी थानों को निर्देश दिए गए हैं कि हर संदिग्ध पर नजर रखें।

स्वतंत्रता दिवस पर मेरठ में कुछ इस प्रकार आयोजन किया जाएगा कि आसपास के जनपदों के लोग इससे प्रेरणा लें। सरकारी भवनों, पेट्रोल पम्प लाइट से जगमग होंगे।

-नवनीत सिंह, सीडीओ

सुबह ध्वजारोहण के दौरान आयोजनों स्थलों तक वाहनों का प्रवेश वर्जित होगा। दोपहर बाद स्थिति सामान्य हो जाएगी। ट्रैफिककर्मियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे जाम की स्थिति न बनने दें।

-किरन यादव, एसपी ट्रैफिक

टाइम लाइन

प्रात: 8:00-सरकारी कार्यालयों में ध्वजारोहण किया जाएगा

प्रात: 6:00-गांधी आश्रम से शहीद स्मारक तक प्रभात फेरी निकलेगी।

प्रात: 6:00-शहीद स्मारक में शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण।

प्रात: 6:30-क्रॉस कन्ट्री रेस का आयोजन होगा।

प्रात: 8:30-सभी विद्यालयों में खेलकूद का आयोजन किया जाएगा।

प्रात: 08:45-स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों द्वारा शहीद चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्णण।

प्रात: 10:00- स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को पीएल शर्मा मेमोरियल द्वारा सम्मनित किया जाएगा।

पूर्वाह्न11:00- जिला जेल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

सायं 5:00-भैसाली मैदान में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन।

6:30-शहीद स्मारक पर जनसभा का आयोजन।

विशेष बच्चों के साथ

-प्रशासनिक अधिकारी नारी निकेतन, बाल सदन और संप्रेषण गृह में भोजन की व्यवस्था और मिष्ठान वितरण करेंगे।

-मंदबुद्धि व नेत्रहीन बच्चों के परतापुर और बेगमपुल स्थित विद्यालयों में मिष्ठान वितरण होगा।

-कंकरखेड़ा स्थित विशेष बच्चों के साथ प्रशासनिक अधिकारी रहेंगे।