हाईकोर्ट में सुनवाई आठ जुलाई को

प्रदेश के अपर महाधिवक्ता एवं चंद्रशेखर आजाद पार्क कंपनी बाग इलाहाबाद सुंदरीकरण कमेटी केअध्यक्ष सीबी यादव व शशांक शेखर सिंह ने हाईकोर्ट को बताया कि कंपनी बाग के छह गेटों पर एक कांस्टेबल व दो होम गार्डो की तैनाती की गयी है। इनकी निगरानी सब इंस्पेक्टर द्वारा की जा रही है। गेटों के सामने से वाहनों की पार्किंग रोक दी गयी है। वहां वाहन कैचर भी लगा दिए गए हैं। प्रशासन ने बाग के चारों तरफ से अतिक्रमण हटा दिया है। केवल हनुमान मंदिर के सामने दो दुकानें कायम हैं।

अपर महाधिवक्ता ने यह जानकारी न्यायमूर्ति दिलीप गुप्ता तथा न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा की खंडपीठ के समक्ष दी। प्रो। मधु सिंह की जनहित याचिका पर अधिवक्ता मीनाक्षी सिंह ने अगली सुनवाई की तारीख पर राज्य सरकार के हलफनामें पर जवाब दाखिल करने का समय मांगा। कोर्ट ने भविष्य में पार्क के रखरखाव पर आने वाले प्रतिवर्ष एक करोड़ के खर्च की भरपाई योजना तैयार करने के लिए सुंदरीकरण कमेटी को ग्रीष्मकालीन अवकाश में बैठक कर रिपोर्ट देने को कहा है। याचिका की अगली सुनवाई आठ जुलाई को होगी।