हाईकोर्ट में पिछले डेढ़ माह से चल रही बहस

ALLAHABAD: नोएडा के चर्चित आरुषी हेमराज हत्या केस में डॉ। राजेश कुमार व नुपुर तलवार को सीबीआइ कोर्ट द्वारा सुनाई गई आजीवन कारावास की सजा के खिलाफ अपील की सुनवाई जारी है।

अपील की सुनवाई इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस वीके नारायण तथा जस्टिस अरविंद कुमार मिश्र की खंडपीठ कर रही है। अपील पर अधिवक्ता दिलीप कुमार तथा सीबीआइ की तरफ से अधिवक्ता अनुराग खन्ना बहस कर रहे हैं। अपीलार्थी का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ हत्या में लिप्त होने का ठोस साक्ष्य नहीं है। सीबीआइ ने कमजोर रिपोर्ट दाखिल की थी, जबकि सीबीआइ की तरफ से कहा गया कि हत्या की परिस्थिति जन्य पर्याप्त साक्ष्य है। कोर्ट ने साक्ष्यों पर सजा सुनाई है। विगत डेढ़ महीने से अपील पर बहस चल रही है।