प्रशासनिक जज से मांगी रिपोर्ट, हो सकती है कार्रवाई

इलाहाबाद कचहरी में प्रोटेस्ट के दौरान हुआ था बवाल

जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में देशद्रोही नारे लगाने के आरोपी छात्रों के समर्थन में उतरे वामपंथी संगठनों पर इलाहाबाद कचहरी में वकीलों के हमले को हाईकोर्ट ने गंभीरता से लिया है। कोर्ट ने घटना के संबंध में जिला न्यायालय के प्रशासनिक न्यायाधीश से रिपोर्ट मांगी है। इसके बाद अदालत इस मामले पर उचित कार्रवाई करेगी।

कोर्ट स्वत: संज्ञान ले प्रकरण

अधिवक्ता एसएफए नकवी ने चीफ जस्टिस की खण्डपीठ के समक्ष सोमवार को यह मामला उठाया। उन्होंने मांग की कि अदालत मारपीट की घटना को स्वत: संज्ञान में लेते हुए दोषी वकीलों पर कार्रवाई करे। कोर्ट ने आश्वासन दिया कि वह इस मामले को लेकर गंभीर है। हालांकि नकवी की मांग पर तत्काल कार्रवाई से इंकार किया और कहा कि मामले को अदालत अपने स्तर से देख रही है।

गुरुवार को हुआ था बवाल

जेएनयू मामले को लेकर गत बृहस्पतिवार को कुछ वामपंथी संगठन प्रदर्शन करने के लिए एकत्र हुए। इस दौरान कचहरी के वकीलों और प्रदर्शनकारियों के बीच मारपीट हो गई। दोनों तरफ से लोगों को चोटें आई और दोनों ओर से मुकदमा दर्ज हुआ है।