अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से नियुक्तियों पर लगी है मार्च से रोक

<अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से नियुक्तियों पर लगी है मार्च से रोक

हाईकोर्ट ने अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ द्वारा भर्ती प्रक्रिया रोके जाने के खिलाफ दाखिल याचिका पर प्रदेश सरकार से पूछा है कि नियुक्तियां रोके जाने की वजह क्या है। कोर्ट ने सरकार से इस पर स्पष्ट हलफनामा मांगा है। अभिषेक कुमार और अन्य भी याचिकाओं पर जस्टिस अभिनव उपाध्याय सुनवाई कर रहे हैं।

याचीगण के अधिवक्ता सीमांत सिंह का कहना था कि अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा समूह ग के भ्ख्88 पदों के लिए क्0 फरवरी क्म् और सहायक लेखाकार और लेखा परीक्षक के ख्87ब् पदों में क्म् जुलाई क्म् को विज्ञापन दिया गया। लिखित परीक्षा, टाइप टेस्ट और सलाहकार की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। इसी बीच सूबे में सरकार बदल गई और आयोग सचिव ने फ्0 मार्च ख्0क्7 को सभी नियुक्ति प्रक्रियाओं पर रोक लगा दी। एक माह बाद सुनवाई होगी।