अपर महाधिवक्ता, एसपी ट्रैफिक और एडीए के अधिवक्ता मिलकर करेंगे तैयार

हाईकोर्ट के आसपास ट्रैफिक जाम की समस्या जल्दी दूर होगी। हाईकोर्ट ने इस संबंध में एक योजना तैयार कर 23 मई को प्रस्तुत करने के लिए रहा है। कोर्ट ने निर्देश दिया है कि अपर महाधिवक्ता और एसपी ट्रैफिक याची के वकील और एडीए के अधिवक्ता एक बैठक कर प्लान तैयार कर लें। इसे कोर्ट के सामने 22 मई को रखा जाएगा।

जनहित याचिका पर हुई सुनवाई

सतीश खरे की जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस डीबी भोसले और जस्टिस यशवंत वर्मा की पीठ सुनवाई कर रही है। याचिका में कहा गया कि हाईकोर्ट के लिए प्रस्तावित मल्टी लेवल बैठकों का निर्माण शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा। जब तक यह तैयार नहीं हो जाती हाईकोर्ट के आसपास सामान्य यातायात प्रतिबंधित किया जाए तथा वन वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू की जाए। इस पर कोर्ट ने निर्देश दिया कि संबंधित अधिकारियों के साथ मीटिंग करके खाका तैयार करें। कोर्ट के इस निर्देश के बाद अपर महाधिवक्ता के नेतृत्व में बैठक हुई। याचिका में प्रस्ताव रखा गया है कि हाईकोर्ट के सामने कानपुर रोड से यातायात सीधे डाइवर्ट किया जाए। सुबह नौ बजे से पांच बजे तक लागू रखा जाए। याचिका पर 23 मई को सुनवाई होगी।