इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती में सफल घोषित अभ्यर्थियों में पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों की संख्या में 871 की बढ़ोतरी पर राज्य सरकार से 6 हफ्ते में जवाब मांगा है। याचिका की अगली सुनवाई 30 नवंबर को होगी। यह आदेश न्यायमूर्ति पीकेएस बघेल ने उत्तम कुमार व दो अन्य की याचिका पर दिया है। याचिका पर अधिवक्ता आलोक यादव ने बहस की और कहा कि 41610 पुलिस कांस्टेबल भर्ती में शारीरिक व मुख्य परीक्षा के बाद 19 मार्च 15 को 55123 अभ्यर्थियों का परिणाम घोषित किया गया। जिन्हें मेडिकल व डाक्यूमेंटेशन के लिए बुलाया गया है। इसमें सामान्य की मेरिट 314.8926 तथा ओबीसी की मेरिट 305.9564 है। सरकार ने व्हाइटनर लगाने वाले 6254 लोगों को हटा दिया तथा 55994 अभ्यर्थियों को बुलाया गया। 871 अभ्यर्थियों की संख्या बढ़ने से ओबीसी की मेरिट 308.5096 हो गयी है।

एनआरएचएम घोटाले में राम प्रसाद जायसवाल की अंतरिम जमानत बढ़ी

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एनएचआरएम घोटाले में आरोपी पूर्व विधायक राम प्रसाद जायसवाल की अंतरिम जमानत 8 अक्टूबर तक बढ़ा दी है। कोर्ट ने गंभीर बीमारी के चलते अंतरिम जमानत दी है। याची के अधिवक्ता का कहना था कि शीघ्र ही जायसवाल का आपरेशन होने वाला है। यह आदेश जस्टिस अरुण टंडन ने दिया है।