- एमटेक एडमिशन प्रॉसेस पर हाईकोर्ट में हुई सुनवाई

KANPUR: एमटेक एडमिशन प्रॉसेस पर लापरवाही बरतने को लेकर हाई कोर्ट ने यूपीटीयू को जमकर फटकार लगाई है। कोर्ट ने यूपीटीयू की ओर से पेश हुए वकील से सवाल किया कि पहली लिस्ट जारी की गई तो फिर दूसरी लिस्ट क्यों नहीं जारी की। जो वेटिंग लिस्ट यूपीटीयू ने जारी की वह कॉलेजों की लॉगइन में डाल दी और इसकी जानकारी भी कॉलेजों को नहीं दी गई। स्टूडेंट्स को भी नहीं मालूम था कि उन्हें किस कॉलेज में एडमिशन के लिए अप्रोच करना है।

किस कॉलेज में जाना है पता नहीं

मेरिट में नाम होने के बावजूद 15 अगस्त के बाद एमेटक में एडमिशन ने मिलने पर पीडि़त स्टूडेंट अुनराग मणि ने यूपीटीयू के खिलाफ हाईकोर्ट में रिट दाखिल की थी। जिस पर बुधवार को सुनवाई हुई। अनुराग के वकील ने यूपीटीयू के अधिवक्ता से एक के बाद एक कई सवाल किए, जिसके जवाब न मिलने पर कोर्ट ने मंडे को सार दस्तावेज के साथ पेश होने का फरमान सुना दिया। अहम बात यह है कि यूपीटीयू ने पहली लिस्ट जारी कर दी इसके बाद सीधे वेटिंग लिस्ट निकाल दी, जिसमें स्टूडेंट्स को यह भी नहीं मालूम कि उन्हें कहां किस कॉलेज में एडमिशन कि लिए जाना है।