शाहरुख ने कहा, ''फ़िल्म मौलिक सोच पर आधारित है। एक अभिनेता और उसके फ़ैन की कहानी है। इसके कई पहलू हो सकते हैं। यह संभव है कि कोई पहलू किसी की कहानी से मिलता हो।''

यशराज बैनर तले बनी फ़िल्म ‘फ़ैन’ 15 अप्रैल को रिलीज़ के लिए तैयार है।

शाहरुख की ‘फ़ैन’ हाईकोर्ट पहुँची

मनीष शर्मा के निर्देशन में बनी फ़िल्म को हॉलीवुड फ़िल्म की ‘कॉपी’ भी कहा जा रहा है।

इसी बीच कुछ निर्देशक और स्क्रिप्ट राइटर फ़िल्म में अपने क्रेडिट और मुआवज़े की मांग को लेकर हाईकोर्ट पहुँच गए हैं।

साल 2014 में आई फ़िल्म ‘कहीं है मेरा प्यार’ के निर्देशक महेश वैजनाथ डोईजोड़े का आरोप है कि ‘फ़ैन’ की कहानी उनकी लिखी कहानी ‘अभिनेता’ की कॉपी है।

शाहरुख की ‘फ़ैन’ हाईकोर्ट पहुँची

महेश का दावा है कि ‘अभिनेता’ की कहानी उन्होंने साल 1994 में लिखी थी और 1997 में रजिस्टर करवाई थी।

महेश ने कहा, ''मैंने शाहरुख़ को दिमाग़ में ही रखकर यह कहानी लिखी थी। 1997 में ‘दिल तो पागल है’ की शूटिंग के समय मैंने यह कहानी यश चोपड़ा को सुनाई। कहानी को सुनकर उन्होंने मेरी पीठ थपथपाई थी।''

वह कहते हैं कि 1998 में मैंने शाहरुख़ को भी यह कहानी सुनाई थी और उन्हें भी पसंद आई थी। इसके बाद यशराज फ़िल्म्स के चक्कर काटता रहा, ताकि फ़िल्म बन जाए।

शाहरुख की ‘फ़ैन’ हाईकोर्ट पहुँची

फ़िलहाल मेहश ने बताया कि सोमवार को मुंबई हाईकोर्ट में इसकी सुनवाई है और फ़ैसले से असंतुष्टि को लेकर वे सुप्रीम कोर्ट तक जा सकते हैं।

महेश ने कहा कि साल 2005 में यश चोपड़ा के साथ दो घंटे की मीटिंग के ऑडियो-वीडियो रिकॉर्ड भी उनके पास हैं।

इसके अलावा फ़िल्म ‘फ़ैन’ के निर्देशक पर भी महेश ने आरोप लगाया कि मनीष को उन्होंने साल 2006 में यह कहानी सुनाई थी।

महेश ने कहा,'' शाहरुख झूठ बोल रहे हैं। उनके बयानों को आप देखें। पहले कहते हैं कि मनीष ने यह कहानी बताई थी और टीवी शो ‘कॉमेडी नाइट्स बचाओ’ में कहते हैं कि यश जी ने उन्हें यह कहानी बताई थी।''

महेश फ़िल्म के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने में देरी के पीछे व्यस्तता को कारण बताते हैं। फ़िल्म ‘फ़ैन’ का ट्रेलर काफ़ी पहले आ चुका है।

शाहरुख की ‘फ़ैन’ हाईकोर्ट पहुँची

वहीं फ़िल्म के प्रमोशन में व्यस्त शाहरुख़ ख़ान ने कहा, ''मुझे इस केस के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। ‘कॉपी’ करने का आरोप बेबुनियाद है।''

शाहरुख़ ने बताया कि उनकी फ़िल्म ‘रा-वन’ पर भी ऐसे आरोप लगे थे। आरोप लगाने वालों को उन्होंने पूरी फ़िल्म फ़ॉरवर्ड करके दिखाई और कोर्ट ने भी देखा।

शाहरुख़ यह भी कहते हैं कि फ़िल्म बन गई है और चोरी का आरोप लगाने वालों की फ़िल्में अब तक बनी भी नहीं हैं।

शाहरुख की ‘फ़ैन’ हाईकोर्ट पहुँची

महेश के अलावा मोहन कुमार नाम के स्क्रिप्ट राइटर ने भी स्क्रिप्ट चोरी का आरोप लगाया है। मोहन का दावा है कि उन्होंने 2009 में यह कहानी लिखी थी और फ़िल्म राइटर्स एसोसिएशन में रजिस्टर भी कराया था।

मोहन का दावा है कि उनकी कहानी पर ‘डमी’ नाम की फ़िल्म भी बन चुकी है। मोहन ने अपने फ़ेसबुक पेज पर एक पोस्ट में मामले को हाईकोर्ट ले जाने की बात कही थी।

International News inextlive from World News Desk