-आई नेक्स्ट ने 'आईजीआईएमएस को बचाओ' सीरिज में कई खबरें पब्लिश की थी

PATNA: आई नेक्स्ट सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पीटल आईजीआईएमएस, बचाओ सीरीज में कई खबरें पब्लिश कर चुका है और आईजीआईएमएस की बदतर हालत से पर्दा उठा चुका है। आई नेक्स्ट की खबर पर आईजीआईएमएस से सरकार शो काउज भी मांग चुकी है। अब हाईकोर्ट के जज ने आईजीआईएमएस को भ्0 थर्मामीटर गिफ्ट किया है। ये गिफ्ट बड़ी नसीहत की तरह है। आईजीआईएमएस में जज के पिता जब इलाज के लिए गए थे, तो नर्स ने उनसे थर्मामीटर लाने को कहा था। इसके बाद परिजन उन्हें प्राइवेट हॉस्पीटल ले गए जहां जाकर इलाज कराया।

रात भर इलाज नहीं किया था

मुंगेर से एक्सीडेंट के बाद आईजीआईएमएस आए एक पेशेंट्स गौतम का तो रात भर इमरजेंसी में ट्रीटमेंट नहीं किया था डॉक्टरों ने। जब सुबह हुई तो लगभग साढ़े सात-आठ बजे उसे किसी तरह एडमिट लिया। आखिरकार मरीज को वहां से नाम कटाकर दूसरी जगह इलाज करना पड़ा था। डॉ राजेश हर्षव‌र्द्धन जो पहले आईजीआईएमएस में थे, अब एसजीपीजीआई लखनऊ में पोस्टेड हैं। उनके पिता जी को ब्रेन हेमरेज के बाद लाया, तो ऑपरेशन आईजीआईएमएस में नहीं हुआ और प्राइवेट में ऑपरेशन कराना पड़ा था। आईजीआईएमएस के एक्स डायरेक्टर को भी प्राइवेट में जाकर हर्ट का इलाज कराना पड़ था। यहीं के एनेस्थीसिया के डॉक्टर को डबल पेसमेकर बाहर के प्राइवेट हॉस्पीटल में लगवाना पड़ा था।