प्रशिक्षु शिक्षकों की काउंसलिंग के लिए नहीं पहुंच रहे अभ्यर्थी

आगरा। हाई कटऑफ ने काउंसलिंग में रंग में भंग डाल दिया है। डायट पर 35 प्रशिक्षु शिक्षकों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया था लेकिन उनमें से केवल 6 लोगों ने ही डायट पर काउंसलिंग में हिस्सा लिया। शनिवार को साइंस और आर्ट वर्ग की महिला अभ्यर्थियों की काउंसलिंग थी।

हाई मेरिट का असर

टीईटी पास करने वाले अभ्यर्थी में से ज्यादातर लोग ऐसे थे जिनकी हाई मेरिट 120 तक थी। लेकिन मेरिट 125 से ऊपर जाने के कारण काउंसलिंग के लिए आने वाले प्रशिक्षु शिक्षकों की संख्या में काफी कमी आई है।

35 में से 6 की काउंसलिंग

शनिवार को डायट पर काउंसलिंग के लिए दो काउंटर लगाए गए थे। पहले काउंटर पर महिला साइंस और दूसरे काउंटर पर महिला आर्ट अभ्यर्थियों की काउंसलिंग आयोजित की गई। काउंसलिंग के लिए 35 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, जिनमें से चार साइंस की महिला अभ्यर्थियों और दो आर्ट वर्ग की महिला अभ्यर्थियों की काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी की गई।

दूसरी मेरिट कब आएगी

प्रशिक्षु शिक्षकों की काउंसलिंग के लिए भले ही अभ्यर्थी नहीं आ रहे हों लेकिन दूसरी कट ऑफ की जानकारी करने के लिए अभ्यर्थियों की भीड़ जुटी रही। काउंसलिंग कराने वाले भी बताते-बताते परेशान हो गए।