-हाइकोर्ट ने राज्य सरकार से दो हफ्ते में मांगा जवाब

-प्ले स्कूलों के लिए सरकार नियमावली बनाएगी या नहीं

RANCHI: राजधानी रांची सहित राज्य भर में प्ले स्कूलों की मनमानी को लेकर झारखंड हाईकोर्ट ने गहरी चिंता जताई है। सरकार से इस मामले में दो सप्ताह में जवाब दाखिल किया है। अदालत ने कहा है कि सरकार इन स्कूलों के लिए नियमावली बनाएगी या नहीं? इस तरह के स्कूलों की मनमानी रोकने के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं? अगली सुनवाई दो हफ्ते बाद होगी।

एक कमरा में प्ले स्कूल

स्वत: संज्ञान के मामले की सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायाधीश वीरेंदर सिंह और न्यायमूर्ति रत्‍‌नाकर भेंगरा की खंडपीठ ने कहा कि प्ले स्कूल एक-एक कमरे में भी चल रहे हैं। इन्हें बेसमेंट में भी चलाया जा रहा है। इन स्कूलों में किसी प्रकार की सुविधा नहीं है। न ही सुरक्षा है और न ही अन्य सुविधाएं। बच्चों की सुरक्षा के लिए इस तरह के स्कूलों के लिए नियमावली बनानी जरूरी है।