-37 विषयों का रिजल्ट घोषित करके दे दी नौकरी, बाकी नए आयोग का मुंह ताक रहे

ALLAHABAD: उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग का गठन हुए दो माह का समय हो चुका है। बावजूद इसके भर्ती का प्रॉसेस न शुरू होने से अभ्यर्थियों में आक्रोश है। प्रतियोगियों का कहना है कि नए आयोग के गठन के पूर्व पुराने आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 37 विषयों का साक्षात्कार करवाया और परिणाम घोषित करके ज्वॉइनिंग भी करवा दी गयी। लेकिन बाकी नौ विषयों के अभ्यर्थी अभी भी साक्षात्कार का इंतजार ही कर रहे हैं।

उशिसे आयोग परीक्षा से जुड़े तथ्य

---------------------

- मई 2014 में आया था विज्ञापन संख्या 46 का विज्ञापन

- इसमें पदों की कुल संख्या थी 1652

- इसका रिटेन एग्जाम 04 चरणों में हुआ था।

- अंतिम चरण की परीक्षा 22 मार्च 2015 को हुई थी।

- इसके बाद विज्ञापन में शामिल 37 विषयों का साक्षात्कार लिया गया और परिणाम घोषित करके अक्टूबर 2017 तक सभी को ज्वॉइनिंग भी दे दी गयी।

-लेकिन अभी भी 09 विषयों का साक्षात्कार होना बाकी है।

- इन नौ विषयों की 937 सीटों के लिए तकरीबन 07 हजार अभ्यर्थियों को इंटरव्यू का इंतजार है।

- वहीं विज्ञापन संख्या 47 का विज्ञापन जून 2016 में आया था।

- इसमें कुल 37 विषयों के सापेक्ष 1150 पद शामिल हैं।

- इसमें आवेदन करने वालों की संख्या लगभग 50 हजार है।

- जुलाई 2017 में आवेदन लिया गया था। लेकिन अभी तक एग्जाम का कुछ अता पता नहीं है।

बॉक्स-1

जमकर किया प्रदर्शन

सोमवार को उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग पर जुटे अभ्यर्थियों ने विज्ञापन संख्या 46 के नौ विषयों के साक्षात्कार तिथि घोषित करने और विज्ञापन संख्या 47 की लिखित परीक्षा की घोषणा किये जाने की मांग को लेकर आयोग कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान चन्द्रेश पांडेय, पवन कुमार सिंह, राकेश कुमार वर्मा, समरजीत सिंह आदि मौजूद रहे।

वर्जन

विज्ञापन संख्या 46 में वाणिज्य विषय की पुन: लिखित परीक्षा तथा शेष 09 विषयों की साक्षात्कार प्रक्रिया मई के दूसरे सप्ताह से प्रारंभ किये जाने का निर्णय लिया गया है। वहीं विज्ञापन संख्या 47 पर निर्णय भी जल्द होगा।

वंदना त्रिपाठी, सचिव उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग

----------------

परीक्षा और परिणाम के लिए यूपीपीएससी को घेरा

ALLAHABAD: उधर, यूपी लोक सेवा आयोग पर कम्बाइंड लोअर सबआर्डिनेट 2015 के अंतिम परिणाम और पीसीएस मेंस 2016 के रिजल्ट की मांग को लेकर प्रतियोगियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। छात्रनेता दुर्गेश मिश्रा नन्दनी ने कहा कि आयोग सभी परिणाम को निकालने में देरी कर रहा है। इससे प्रतियोगियों का आक्रोश बढ़ रहा है। वहीं प्रदर्शन में शामिल भ्रष्टाचार मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष कौशल सिंह ने बताया कि आयोग के सचिव जगदीश ने वार्ता में कहा है कि आरओ-एआरओ 2016 में सीबीसीआईडी की विवेचना पूर्ण न होने के कारण उसपर कोई निर्णय नहीं हो पा रहा है। सचिव ने पीसीएस मेंस 2017 के टलने की संभावना से फिलहाल इंकार किया है।

बॉक्स

यूपीपीएससी सचिव ने ये दिया आश्वासन

-कम्बाइंड लोअर सबआर्डिनेट 2015 का रिजल्ट 21 अप्रैल तक घोषित होने की संभावना

-पीसीएस मेंस 2016 में डिफेंस एवं सोसल वर्क की जांची जा रही कांपी।

- ऐसे में इसका परिणाम मई के अंतिम सप्ताह तक आ जायेगा।

- आरओ-एआरओ 2016 के रिजल्ट पर कोई स्पष्ट जवाब नहीं।

- कहा पीसीएस 2017 मेंस की परीक्षा टलने की संभावना बहुत कम। पढ़ते रहिये।