भोजपुरी एक्‍ट्रेस को कम पैसों में करना पड़ता है मजबूरी में काम

(Seema Singh)भोजपुरी एक्ट्रेस को मिलती है बहुत कम फीस

भोजपुरी फिल्मों में आइटम सांग करने वाली एक्ट्रेस की फिल्म में काम करने की फीस बहुत कम है। बॉलीवुड एक्ट्रेस की तुलना में ये बहुत अधिक मेहनत और काम करती हैं लेकिन फीस वैसी नहीं मिलती। इसलिए जल्दी ही इनका कैरियर ख़त्म हो जाता है। उसके बाद इनको आर्थिक संकट होने लगता है। बॉलीवुड में जहां एक फिल्म के लिए 10 से 15 करोड़ रुपए मिलते हैं। तो भोजपुरी एक्ट्रेस को एक फिल्म में काम करने के 4-5 लाख रुपए ही मुश्किल से मिलते हैं। क्यों कम पैसे में काम करने को भोजपुरी एक्ट्रेस मजबूर हैं।

भोजपुरी एक्‍ट्रेस को कम पैसों में करना पड़ता है मजबूरी में काम

(Priyanka Pandit)

भोजपुरी फिल्मों को नहीं मिलती मल्टीप्लैक्स में जगह

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बड़ी परेशानी मार्केट की कमी है। भोजपुरी फिल्मों को मल्टीप्लैक्स और अच्छे सिनेमा घरों में जगह नहीं मिलती। इन्हें छोटे शहरों और सेकेंड क्लास के सिनेमा घरों में दिखाया जाता है। जिससे कमाई बहुत कम होती है। कम कमाई के चलते फिल्म का बजट भी कम होता है। निर्देशक एक्ट्रेस को अधिक पैसा नहीं देते। भोजपुरी फिल्म में काम करने के लिए एक्ट्रेस की भीड़ लगी है। बॉलीवुड की एक्ट्रेस की तरह यहां छोटे पर्दे और मॉडलिंग जैसे विकल्प नहीं हैं। जिसके चलते इन्हें कम पैसे में डायरेक्टर की शर्तों पर काम करने को मजबूर होना पड़ता है।

भोजपुरी एक्‍ट्रेस को कम पैसों में करना पड़ता है मजबूरी में काम

(Rinku Ghosh)भोजपुरी एक्टर लेते हैं एक फिल्म के 40 से 50 लाख रुपये

भोजपुरी सिनेमा के एक्टर मनोज तिवारी, रवि किशन और पवन सिंह एक फिल्म में काम करने के बदले 40 लाख से 50 लाख रुपए तक लेते हैं। फिल्म में काम करने वाली एक्ट्रेस को उनसे 5 से 6 गुना कम पैसे मिलते हैं। जबकि इमोशनल सीन से लेकर आइटम नं. का तड़का लगाने तक की जिम्मेदारी एक्ट्रेस पर ही होती है। जिसके बिना भोजपुरी फिल्में अधूरी मानी जाती है।

भोजपुरी एक्‍ट्रेस को कम पैसों में करना पड़ता है मजबूरी में काम

(sambhavna Seth)

टॉप एक्ट्रेस को मिलते हैं 5 से 8 लाख रूपये

भोजपुरी फिल्मों की हॉट और बोल्ड माने जाने वाली एक्ट्रेस मोनालिसा को एक फिल्म के लिए 3 से 5 लाख रुपये मिलते हैं। वहीं संभावना सेठ सीमा सिंह को आईटम सॉन्ग के लिए पचास हजार से 1 लाख रूपये मिलते हैं। प्रियंका पंडित,रिंकू घोष, अंजना सिंह, पाखी, अक्षरा सिंह जैसी एक्ट्रेस को एक फिल्म के 2 से 3 लाख रुपये तक मिलते है। बात अगर हम भोजपुरी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस की करें तो रानी चटर्जी आम्रपाली दुबे और काजल राघवानी का नाम आता है जिन्हें एक फिल्म के लिए 5 से 8 लाख रुपये मिलते है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk