पाकिस्तान की यंगेस्ट और पहली वुमेन फॉरेन मिनिस्टर हिना रब्बानी खर को पॉलिटिक्स जितना ही स्पोट़र्स भाता है। इतना ही नहीं 34 साल की खर खुद कामयाब बिजनेसवुमेन भी हैं। लाहौर में वह एक शानदार रेस्तरां की को ओनर हैं। गौरतलब है कि पाकिस्तान की पालिटिकल हिस्ट्री  में फर्स्ट टाइम एक लेडी को फॉरेन अफेयर्स मिनिस्ट्री का चार्ज सौंपा गया है.Rabbani

हिना रब्बानी खर पाकिस्तान की फर्स्ट और यंगेस्ट फीमेल फॉरेन मिनिस्टर हैं. हिना पॉलिटिक्स के लिए नई और अनाड़ी नहीं हैं।

इससे पहले 2002 में पाकिस्तान मुस्लिम लीग क्यू की ओर से नेशनल असेम्बली की मेंबर रह चुकी हैं।

कुछ अर्सा वह स्टेट मिनिस्टर ऑफ इकोनॉमिक अफेयर्स की जिम्मेदारी भी संभाल चुकी हैं. 

हिना रब्बानी का जन्म 19 जनवरी 1977 को पाकिस्तान के पंजाब स्टेट के मुल्तान में हुआ। उनके फादर मलिक गुलाम नूर रब्बा्नी भी एक पालिटिशियन हैं और उनके ग्रैंड फादर मलिक गुलाम मुस्ताफा खर एक बड़े बिजनेस मैन थे। इनका एंसेस्ट्रल प्लेस मुजफफरगढ़ डिस्ट्रिक में कोट अबू नाम की जगह है।

2001 में हिना रब्बानी ने मैसाचुस्टे्स युनिवर्सिटी से मैनेजमेंट में एमएससी की डिग्री ली। जब अगले इलेक्शन में पीएमएल क्यू ने उन्हे् टिकट नहीं दिया तो उन्होंने पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ज्वाइन कर ली और फिर एक बार मेंबर ऑफ नेशनल असेंबली बनीं।

अपने करियर में पहली बार उन्होंने लोगों को हैरान नहीं किया है। 2008 और 2009 में स्टेट मिनिस्टर ऑफ इकोनॉमिक अफेयर्स के तौर पर वह फर्स्ट लेडी बनी जिसने पाकिस्तान पार्लियामेंट में बजट प्रेजेंट किया।

फरवरी 2011 में वह युसुफ रजा गिलानी की नयी कैबिनेट में फर्स्ट एक्टिंग मिनिस्टर ऑफ स्टेट इन फॉरेन अफेयर्स बनीं और 19 जुलाई 2011 को उन्हें स्टेट मिनिस्ट्री् का इंडिपेंडेंट चार्ज सौंप दिया गया.Hina

हिना रब्बानी के हसबेंड मिस्टर फिरोज गुलजार एक बिजनेस मैन हैं और उनके दो बेटे और एक बेटी है।

र्स्पोट्स की शौकीन हिना रब्बानी खुद भी अपना बिजनेस करती हैं। वह एक पोलो लाउंज की को ओनर हैं, जो लाहौर के पोलो ग्राउंड में सिचुएटेड एक शानदार रेस्टोरेंट है।

हिना रब्बानी खर को उनकी रिस्पॉन्सिबिलिटी हैंड ओवर करते समय पाकिस्तान के प्रेसिडेंट आसिफ अली जरदारी ने अनाउंस किया कि उनका अपाइंटमेंट इस बात का प्रूफ है कि पाकिस्तान बदल रहा है और लेडीज को मेनस्ट्रीम लाइफ में शामिल करना चाहता है।

International News inextlive from World News Desk