- हिंदी के पेपर से होगी यूपी बोर्ड एग्जाम की शुरुआत

- मेरठ में कुल 94,493 परीक्षार्थी, 5591 विवाहिता छात्राएं

मेरठ- यूपी बोर्ड इंटर व हाईस्कूल के एग्जाम आज से शुरु हो रहे हैं। स्टूडेंट्स ने अच्छे नंबरों के लिए तो शिक्षा विभाग ने नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए तैयारी की है।

मेरठ परिक्षेत्र

-11, 81, 213 कुल परीक्षार्थी

-6,56,179 हाईस्कूल स्टूडेंट्स

-5,25,034 इंटरमीडियट परीक्षार्थी

-4 मंडल

-17 जिले

-2345 परीक्षा केंद्र

दुल्हन भी देंगी एग्जाम

- 5591 विवाहिता छात्राएं

- 2,812 हाईस्कूल छात्राएं

- 2779 इंटर छात्राएं

मेरठ के आंकडे़

- 94,493 कुल परीक्षार्थी

- 80,525 संस्थागत परीक्षार्थी

- 44,508 संस्थागत लड़के

- 36,017 संस्थागत लड़कियां

- 13,968 व्यक्तिगत परीक्षार्थी

- 10,833 व्यक्तिगत लड़के

- 3,135 व्यक्तिगत लड़कियां

हाईस्कूल

- 50,465 कुल परीक्षार्थी

- 43,762 संस्थागत परीक्षार्थी

- 6,703 व्यक्तिगत परीक्षार्थी

इंटर

-44,028 कुल परीक्षार्थी

-36,763 संस्थागत परीक्षार्थी

-7,265 व्यक्तिगत परीक्षार्थी

- 9 सचल दस्ते

- 101 परीक्षा केंद्र

- 10 जोनल मजिस्ट्रेट

- 30 सेक्टर मजिस्ट्रेट

- 28 पर्यवेक्षक

इनका रखें ख्याल

- अब तक की गई तैयारी का ब्रीफ रिवीजन करके जाए।

- प्रवेशपत्र, यूनिफार्म आदि जरुरी सामान रख लें।

- दबाव में आकर खाली पेट न जाए।

- अधिक खाने से नींद आती है और न खाने से थकान।

- परीक्षा से पहले चर्चा न करें।

- पेपर को ध्यान से पढ़े, प्रश्न को समझने का प्रयास करें।

- आसान प्रश्नों को पहले हल करें, मुश्किल को बाद में।

- अंतिम पांच मिनट में उत्तर पुस्तिका का रिवीजन कर लें।

गुरुवार से परीक्षा शुरु है। सभी प्रकार की व्यवस्थाएं मुकम्मल हैं। विभाग का पूरा ध्यान नकलविहीन परीक्षा कराने पर है। इसके लिए भी तैयारियां की गई हैं।

-संजय यादव

सचिव, क्षेत्रिय बोर्ड कार्यालय