- केडीए, ट्रैफिक पुलिस ने मिलकर कन्ट्रोल रूम के लिए जगह हुई फाइनल

- कन्ट्रोल रूम से रखी जाएगी 72 चौराहों के ट्रैफिक पर नजर

KANPUR: इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के तहत ट्रैफिक लाइन में हाईटेक कन्ट्रोल रूम में बनेगा। इसके लिए केडीए अफसरों ने ट्रैफिक लाइन में जगह चिन्हित कर ली है। हाईटेक कन्ट्रोल रुम को जमीन पर लाने के लिए केडीए ने तैयारी शुरू कर दी है।

32 करोड़

इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के तहत 32 करोड़ से सिटी के 72 प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल लगाए जाने हैं। इनमें हैलट रोड, मालरोड, वीआईपी रोड, जीटी रोड के अलावा किदवई नगर, गोविन्द नगर, नौबस्ता बाईपास आदि शामिल हैं। केडीए ने चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल लगाने का काम भी शुरू करा दिया है। मालरोड व वीआईपी रोड के लगभग 10 चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल लगाने का काम चल रहा है। इस प्रोजेक्ट के तहत हाईटेक कन्ट्रोल रुम भी बनाया जाना है। जिससे चौराहे भी जुड़े रहेंगे। कन्ट्रोल रूम में मौजूद इम्प्लाई चौराहों की रीयल टाइम स्थिति देख सकेंगे। जाम व अन्य स्थिति कन्ट्रोल रूम से बैठे-बैठे समस्या हल करने के लिए हेल्प भी भेज सकेंगे। पहले डायल 100 कन्ट्रोल रूम में बनाने की तैयारी थी। पर जगह की कमी आदि की वजहों से अफसरों ने दूसरा स्थान तलाशना बेहतर समझा। केडीए, ट्रैफिक पुलिस व कांट्रैक्टर की टीम ने रेलबाजार थाना रोड पर स्थित ट्रैफिक लाइन का निरीक्षण किया और हाईटेक कन्ट्रोल रुम के लिए जगह भी फाइनल कर दी है।