किसको मिला क्या-क्या
गौरतलब है कि रविवार को भारत ने ब्रिटेन को 2-1 से हराकर जोहोर कप अंडर-21 खिताब को बरकरार रखा. इनके साथ ही अन्य सहयोगी स्टाफ को भी 50-50 हजार रुपए पुरस्कार राशि के रूप में दिए जाएंगे. इतना ही नहीं यह भी खबर है कि टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए हरमनप्रीत सिंह व सर्वश्रेष्ठ उदीयमान खिलाड़ी हरजोत सिंह को इन खिलाडि़यों से एक-एक लाख रुपए और दिए जाएंगे.  

शुरू हुए हॉकी इंडियन टीम के अच्छे दिन
भारतीय हॉकी के खेल में अब ऐसा लगता है कि जैसे चार चांद लगने को हैं. अभी पिछले महीने ही भारतीय टीम ने एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल पर कब्जा किया था. उस गोल्ड मेडल का फायदा यह था कि इंडियन टीम 2016 ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर गई. अब भारतीय जूनियर हॉकी टीम ने कमाल कर के दिखाया है.  

2-1 से हराया था जूनियर टीम ने ब्रिटेन को  
रविवार को भारतीय जूनियर टीम ने ब्रिटेन को 2-1 से हराकर मलयेशिया में खेला गया सुल्तान जोहोर कप जूनियर हॉकी टूर्नामेंट जीत लिया. इस टूर्नामेंट में जीत की कहानी कुछ-कुछ एशियाई खेलों जैसी ही थी. एशियाई खेलों में पाकिस्तान ने शुरुआती दौर के मैच में भारत को मात दी थी, लेकिन खिताबी मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को हराकर गोल्ड मेडल जीता था.

सीनियर टीम की क्या है आगे की तैयारी
भारतीय सीनियर टीम को इस साल चैंपियंस ट्रॉफी के अलावा अगले साल वर्ल्ड हॉकी लीग जैसे टूर्नामेंटों में हिस्सा लेना है. 2016 के ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुकी भारतीय टीम के पास अब राहत की सांस लेने का मौका है. टीम के कोच और मैनेजमेंट के पास यह मौका है कि अब अगले कुछ महीनों तक वे कुछ हटकर कर सकते हैं. कुछ सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है.

Hindi News from Sports News Desk