बचपन अ प्ले स्कूल में मनाया गया त्योहार

केमिकल रंगों से बचने की दी सलाह

ALLAHABAD: रंगों के त्योहार होली का खुमार शहर में दिखने लगा है। स्कूल क्लोजिंग के के मौके पर बच्चों में इसे लेकर विशेष उत्साह है। शनिवार को बचपन अ प्ले स्कूल में होली फेस्टिवल का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों ने जमकर मस्ती की। एक दूसरे को रंग लगाया और होली की विशेज दी। हर्बल कलर का प्रयोग करके बाकियों को भी संदेश दिया कि उल्लास के माहौल में सुरक्षा भी जरूरी है। स्कूल की टीचर गौरी गुलाटी ने होली मनाने के पीछे की कहानी को विस्तार से बताया।

पहले करें क्रीम व तेल की मालिश

अल्लापुर में स्कूल कैंपस में आयोजित प्रोग्राम में एडमिनिस्ट्रेटिव डायरेक्टर संगीता ने बच्चों को रंग खेलने के पहले शरीर में क्रीम व तेल की मालिश करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि मार्केट में कई प्रकार के केमिकल मिक्स्ड कलर उपलब्ध हैं। इनके साइड इफेक्ट से बचने का यह कारगर उपाय है। इस अवसर पर स्कूल की सभी टीचर्स व नॉन टीचिंग स्टाफ मेंबर्स मौजूद रहे।