-व्यापारियों ने एक-दूसरे को दी होली की बधाई

ALLAHABAD: सिविल लाइंस व्यापार मंडल की ओर से मंगलवार को भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन होटल मिलन पैलेस में आयोजित किया गया। इसमें व्यापारियों के साथ ही कई विशिष्ट अतिथि शामिल हुए। सभी ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगा कर होली की बधाई दी।

होली मिलन समारोह की अध्यक्षता एसएसपी आकाश कुलहरि ने की। वहीं जिलाधिकारी सुहास एलवाई मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य प्रबंधक सूचना प्रौद्योगिकी विजय कुमार, सीपीआरओ एनसीआर गौरव कृष्ण बंसल, एसपी सिटी सिद्धार्थ शंकर मीणा, नगर आयुक्त हरिकेश चौरसिया, एसपी ट्रैफिक कुलदीप सिंह मौजूद रहे। समारोह में व्यापारी नेता विजय अरोड़ा व प्रदीप कुमार अग्रवाल को सिविल लाइंस व्यापार मंडल की तरफ से माल्यार्पण कर एवं अंगवस्त्रम् प्रदान कर सम्मानित किया गया। महामंत्री शिवशंकर सिंह ने व्यापार मंडल की उपलब्धियों से अवगत कराया। इस अवसर पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता पूर्व अपर महाधिवक्ता कमरुल हसन सिद्दीकी ने की। संचालन श्लेष गौतम ने किया। इस अवसर पर अमित अग्रवाल, आशीष अरोरा, विशाल कनैजिया, निशांत गांधी, राहुल ग्रवाल, देवर्षि अग्रवाल, नरेश राय, नीलेश केसरवानी, इंदर मध्यान, राजेश अग्रवाल, आदि मौजूद रहे।

जिला कोर्ट में होली मिलन समारोह

जिला कोर्ट परिसर में स्थित हनुमान मंदिर में हनुमान स्तुति के कार्यक्रम के दौरान अधिवक्ताओं व वादकारियों ने बढ चढ़कर हिस्सा लिया तथा स्तुति के गायन के दौरान श्रद्धालु खूब झूमे। पूजा के बाद होली मिलन का भी आयोजन किया गया। जिसमें सभी अधिवक्ताओं ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी।

होली मिलन में उड़े अबीर-गुलाल

पूर्व जस्टिस के आवास पर मनाया गया होली मिलन

हाईकोर्ट के पूर्व जस्टिस सखाराम यादव के आवास पर होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ। इसमें उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी के साथ ही मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी भी शामिल हुई। समारोह में अतिथियों को अबीर गुलाल लगाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम आयोजक भाजपा की कार्यकारिणी सदस्य कविता यादव ने समारोह में आए लोगों को पर्व की बधाई दी। सह संयोजिका रामा महाना ने सभी के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया। कार्यक्रम में शालिनी जैन, छमा चोपड़ा, रंजना मिश्रा, अनामिका सिंह, उसमानी, गायत्री गुलाटी, किनशुकी व कनक मिश्रा समेत सैकड़ो लोग शामिल हुए।

पंडित महासभा ने किया होली मिलन

अखिल भारतीय पंडित महासभा प्रयाग की ओर से मंगलवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता संगठन के सहसचिव पंडित जामवंत ने की। कार्यक्रम में फूलों की होली हुई, साथ ही वेदांग संस्थान के अध्यक्ष डॉ। राममिलन की ओर से सभी को नि:शुल्क पर्व पत्र वितरित किए गए। श्रीमहादेव सेवा संस्थान के अध्यक्ष आचार्य बालकृष्ण त्रिपाठी ने बताया कि होली मिलन समारोह का आयोजन हर वर्ष होता है। इसमें प्रयाग के विद्वानजन सम्मिलित होते हैं। कार्यक्रम में शिवशंकर द्विवेदी, चोटी पंडित, दुर्गा पंडित, रमेशजी समेत कई विद्वान उपस्थित रहे।