-वीमेंस और ग्रेजुएट कॉलेज में आयोजित हुआ होली मिलन समारोह

-छात्राओं ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर दी होली की मुबारकबाद

JAMSHEDPUR : रंग बरसे भींगे चुनरवाली रंग बरसे., बलम पिचकारी जो तूने मुझे मारी होलिया में उड़े रे गुलालजैसी धूनों पर कॉलेजों में स्टूडेंट्स ने खूब मस्ती की और एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाया। शनिवार को मौका था होली मिलन समारोह का। इस दौरान वीमेंस कॉलेज में इंटरमीडिएट सेक्शन की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर स्टूडेंट्स ने एकल गीत से लेकर युगल तथा सामुहिक गीत तथा नृत्य प्रस्तुत किया। इस अवसर पर प्रिंसिपल डॉ। पूर्णिमा कुमारी के अलावा टीचर्स समेत स्टूडेंट्स उपस्थित थे। ग्रेजुएट कॉलेज में एलुमिनी एसोसिएशन की ओर से कॉलेज कैंपस में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। प्रोग्राम की शुरुआत कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ उषा शुक्ला ने की। उन्होंने कहा कि कॉलेज के एक्स स्टूडेंट्स हमारे लिए धरोहर है। उन्होंने इस दौरान कॉलेज के स्टूडेंट्स को एलुमनि स्टूडेंट्स से सीख लेने की बात कही। समारोह में विभिन्न संकाय की छात्राओं ने रंगारंग प्रोग्राम भी प्रस्तुत किया। इसके बाद कॉलेज के टीचर्स, स्टूडेंट्स ने एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली की मुबारकबाद दी। उधर, वीमेंस कॉलेज में भी होली मिलन समारोह का धूम-धाम के साथ आयोजन किया गया।