2016 में अब तक बॉलीवुड फिल्‍मों पर भारी पड़ी हॉलीवुड फिल्‍में

जंगल बुक वर्सेज फैन
इसकी शुरूआत हुई अप्रैल महीने में जब हॉलीवुड की चर्चित एनिमेटेड फिल्म द जंगल बुक और सुपर स्टार शाहरुख खान की फैन रिलीज हुई और तमाम बॉलीवुड स्टार्स के वॉयस ओवर से सजी इस फिल्म ने फैन को पीछे छोड़ते हुए बॉक्स ऑफिस कब्जा जमा लिया। द जंगल बुक ने हालाकि ओपनिंग फैन के मुकाबले कम की। फैन को जहां ओपनिंग में 19 करोड़ की कमाई हुई वहीं जंगल बुक 10 करोड़ से ही शुरूआत कर सकी। इसके बाद गेम पलट गया जहां फैन को 100 करोड़ के लाले पड़ गए वहीं जंगल बुक 183 करोड़ की कमाई कर मीलों आगे निकल गयी। वैसे इस फिल्म का सामना अक्षय कुमार भी नहीं कर सके और 127 करोड़ कमा कर उनकी एयरलिफ्ट आगे लिफ्ट नहीं करा सकी।

2016 में अब तक बॉलीवुड फिल्‍मों पर भारी पड़ी हॉलीवुड फिल्‍में

डैडपूल वर्सेज फितूर
एक सनकी सुपर हीरो वाली डैडपूल ने इंडियन बार्बी डॉल कैटरीना कैफ की फिल्म फितूर को बॉक्स आफिस पर हरा दिया। फितूर ने जहां कुल 19 करोड़ की कमाई की वहीं डैडपूल ने 27 करोड़ कमा लिए।

2016 में अब तक बॉलीवुड फिल्‍मों पर भारी पड़ी हॉलीवुड फिल्‍में

बैटमैन और सुपरमैन वर्सेज रॉकी हैंडसम
इन दोनों फिल्मों का तो यूंभी कोई मुकाबला नहीं था और बैटमैन वर्सेज सुपरमैन: लीग ऑफ जस्टिस आसानी के मीलों आगे चली गयी। जबकि रॉकी हैंडसम बने जॉन उसकी कामयाबी को देखते रह गए।

2016 में अब तक बॉलीवुड फिल्‍मों पर भारी पड़ी हॉलीवुड फिल्‍में

कुंग फू पांडा 3 वर्सेज का एण्ड की
हालाकि करीना कपुर और अजुर्न कपूर की फिल्म का एण्ड की ने 51 करोड़ की कमाई की पर सच्चाई ये है कि इस फिल्म को एनिमेटेड फिल्म कुंग फू पांडा ने जबरदस्त टक्कर दी। कुंग फू पांडा ने 32 करोड़ रुपए कमाए और बमुश्किल का एंड की ने अपनी जगह बनाये रखी।

2016 में अब तक बॉलीवुड फिल्‍मों पर भारी पड़ी हॉलीवुड फिल्‍में

कैप्टन अमेरिका वर्सेज वजीर, जय गंगा जल और अजहर
साल का एक और जबरदस्त मुकाबला हॉलीवुड की एक फिल्म ‘कैप्टन अमेरिका: सिविल वॉर’  और बॉलीवुड की तीन फिल्मों अमिताभ बच्चन और फरहान अख्तर की वजीर, प्रियंका चोपड़ा की जय गंगाजल और इमरान हाशमी की अजहर के बीच हुआ और सिविल वॉर साफ विजेता बन कर निकली। एक फिल्म ने तीन तीन भारतीय फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर धूल चटा दी।

2016 में अब तक बॉलीवुड फिल्‍मों पर भारी पड़ी हॉलीवुड फिल्‍में

एक्समैन एपाकलिप्स वर्सेज सरबजीत
हाल ही में रिलीज फिलम ‘एक्स मैन: एपाकलिप्स’ ने भी ऐश्वर्या रॉय बच्चन स्टारर फिल्म ‘सरबजीत’ को कड़ी टक्कर दी और पहले ही हफ्ते में 26 करोड़ रुपए की कमाई के साथ ओपनिंग की जबकि सरबजीत को 22 करोड़ रुपए की शुरूआत मिली सकी।

2016 में अब तक बॉलीवुड फिल्‍मों पर भारी पड़ी हॉलीवुड फिल्‍में

एंग्री बर्ड वर्सेज वीरप्पन, फोबिया और वेटिंग
इसी सप्ताह रिलीज ‘द एंग्री बर्डस’ फिल्म ने भी तीन बॉलीवुड फिल्म ‘फोबिया’, ‘वीरप्पन’ और ‘वेटिंग’ को बॉक्स ऑफिस पर पटखनी दे दी है। देखना इंट्रस्टिंग होगा की आगे के साल में क्या होता है क्योंकि इस साल अभी ‘कन्ज्यूरिंग 2: द एनफील्ड पोल्टरगीस्ट’, ‘सुसाइड स्क्वैड’ और ‘फैनटास्टिक बीस्ट्स एंड व्हेयर टू फाइंड देम’ दमदार औश्र बड़ी हॉलीवुड फिल्मों का रिलीज होना बाकी है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk