Paul Walker
(2001) में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म 'The Fast and The Furious' ने पॉल को बतौर कलाकार इंडस्ट्री में असली पहचान दिलाई. उसके बाद किसे पता था कि 2015 में रिलीज होने वाली फिल्म 'Furious 7' इनकी जिंदगी की आखिरी फिल्म होगी. अभी सिर्फ आधी फिल्म की ही शूटिंग हो पाई थी कि 30 नवंबर, 2013 को वह एक कार एक्सीडेंट कार का शिकार हो गए. पॉल की किस्मत को शायद उनका आधी फिल्म में ही नजर आना मंजूर था. ऐसे में पॉल के भाई कोडी ने फिल्म की सातवीं इंस्टॉलमेंट को अदा करने में फिल्म मेकर्स की मदद की.

Bruce Lee  
हॉलीवुड के मार्शल आर्ट एक्सपर्ट एक्टर और डायरेक्टर ब्रूस ली की फिल्म 'Enter the Dragon' इनके दुनिया से विदा लेने के बाद रिलीज हुई. फिल्म इनके जाने के एक महीने बाद पर्दे पर आई. इसको लेकर ऐसा भी कहा जाता है कि इनके जाने के बाद इस फिल्म ने देशभर से कुल 200 करोड़ डॉलर की कमाई की. हॉलीवुड के इस एक्टर ने इंडस्ट्री के अन्य कई एक्शन हीरो का मार्ग प्रशस्त किया.

क्लिक करें इसे भी : तस्वीरों में देखें, Hollywood के उन सितारों को जिनकी फिल्म पर्दे पर आई दुनिया से खुद उनके रुख़स्त हो जाने के बाद   

Heath Ledger
हॉलीवुड फिल्मों के शौकीनों में शायद की कोई ऐसा होगा जो फिल्म 'The Dark Knight' (2008) में 'जोकर' का किरदार निभाने वाले हीथ को न जानता हो. फिल्म में जान डालने वाले इस कलाकार ने फिल्म की शूटिंग तो पूरी कर ली, लेकिन फिल्म के रिलीज होने से पहले ही ड्रग ओवरडोज़ होने के कारण इन्होंने अपनी जान गवां दी. उसके बाद विधि की विडंबना देखिए कि इस फिल्म के लिए 2009 में इन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए अकेडमी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.       

Robin Williams
हॉलीवुड में कॉमेडियंस की बात हो और रॉबिन का नाम न आए, ऐसा कैसे हो सकता है. रॉबिन विलियम्स का जिक्र होता है तो मन में सिर्फ एक ही बात आती है कि वाकई डिप्रेशन एक ऐसी बीमारी है, जो किसी के साथ भेदभाव नहीं करती. यह भी नहीं देखती कि जिसके सिर पर वह सवार होने जा रही है, वह तो दुनियाभर के लोगों में हंसी बांटता है. अगस्त 2014, ये वो समय था जब रॉबिन एक नहीं बल्कि चार फिल्मों के लिए काम कर रहे थे. 'Night at the Museum: Secret of the Tomb', 'A Merry Friggin' Christmas', 'Boulevard' और 'Absolutely Anything' के लिए. इन फिल्मों का शूट ख्ात्म होने के बाद रॉबिन इनका प्रीमियर तक देखने के लिए दुनिया में नहीं रहे. इन फिल्मों के बीच 'Boulevard' फिल्म का प्रीमियर Tribeca फिल्म फेस्टिवल के दौरान किया गया.

Brittany Murphy
ब्रिटनी की मृत्यु दिसंबर 2009 में हुई. इनकी मौत के कारणों को लेकर काफी लंबे समय तक लोगों के बीच चर्चा रही. कुछ लोगों ने कहा कि हाई अटैक के कारण इनकी जान गई, तो कुछ ने ड्रग ओवरडोज को इसका कारण्ा माना. वहीं एक लंबे समय के बाद इस बात का खुलासा हो सका कि गंभीर निमोनिया और अनीमिया के कारण इनकी जान गई. ब्रिटनी को आज भी 'Girl, Interrupted' और '8 Mile' जैसी फिल्मों के लिए याद किया जाता है. बताते चलें कि ये एक्ट्रेस अपनी मौत के बाद भी 'Something Wicked', 'Abandoned' और 'Deadline' शीर्षक से रिलीज हुई 3 फिल्मों में नजर आईं.

hollywood के वे सितारे जिनकी फ‍िल्‍म पर्दे पर आई दुनिया से उनके रुख़स्‍त होने के बाद

Whitney Houston
इस इंटरनेशनल स्टार ने 1990 के दशक में अभिनय की दुनिया में कदम रखा. इसके बाद इन्होंने 2004 और फिर 2005 में बतौर सिंगर रेहाब सेंटर में परफॉर्म किया. एक सफल पुनर्वास अवधि और कुछ प्रोजेक्ट्स के बाद ही ये 2011 में एक बार फिर रेहाब पहुंचीं. इस सिंगर कम एक्ट्रेस ने 1976 में फिल्म 'Sparkle' को प्रोड्यूस भी किया और इसमें काम भी किया. फिल्म के पूरी होने के बाद जब इसके रिलीज होने का समय आया तो हस्टन खुद इस दुनिया में नहीं थीं. फिल्म रिलीज होने के छह महीने पहले ही एक कार एक्सिडेंट में इनकी मौत हो गई.    

James Dean
कॅरियर के नाम पर जेम्स का सफर टेलीविजन यानी छोटे पर्दे से शुरू हुआ. कॅरियर के आगे बढ़ने के साथ जेम्स ने तीन फिल्मों में काम किया. 'The East of Eden' (1955), 'Rebel Without A Cause' (1955) और 'Giant' (1956) में. इन फिल्मों में काम करने के बाद वह 1956 में सिर्फ 'The East Of Eden' के रिलीज को ही देख पाए. इस फिल्म में बेस्ट लीडिंग एक्टर के लिए इन्हें अवॉर्ड को लेकर नॉमिनेट भी किया गया. जेम्स पहले ऐसे एक्टर हुअए हैं जिन्हें मरणोपरांत पुरस्कार नामांकन के लिए चुना गया. 1975 में जेम्स को एक बार फिर फिल्म 'Gaint' में बेस्ट लीडिंग एक्टर के लिए नामांकित किया गया.     

Jill Clayburgh
ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हो चुकीं एक्ट्रेस जिल उस समय 66 साल की थीं जब मौत ने उनको गले लगाया. जिंदगी के खत्म होने से पहले जिल 21 साल तक लिम्फोसाईटिक ल्यूकेमिया से लड़ती रहीं. 'Love and Other Drugs' और 'Bridesmaids' नाम की इनकी दो फिल्में इनके दुनिया से जाने के बाद रिलीज हुईं.

Hindi News from Hollywood News Desk

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk