राजनाथ नहीं मिलेंगे पाक गृहमंत्री से

भारत के गृहमंत्री श्री राजनाथ सिंह ने नेपाल में होने वाले सार्क देशों के सम्मेलन में पाकिस्तानी गृहमंत्री से मुलाकात नहीं करेंगे. इस बारे में राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत के स्टेंड को दोहराते हुए कहा कि बातचीत और आतंकवाद साथ-साथ नही चल सकते. हालांकि इससे पहले यह खबरें उड़ रही थीं कि सार्क सम्मेलन में भारत और पाकिस्तान के बींच वार्ता का रास्ता निकल सकता है. गौरतलब है कि भारत ने विदेश सचिव सुजाता सिंह और उनकी पाकिस्तानी समकक्ष के बींच वार्ता को पिछले महीने पाकिस्तानी उच्चायुक्त के कश्मीरी अलगाववादियों से मिलने के बाद तोड़ दिया है.

बीएसएफ दे मुंहतोड़ जवाब

गृहमंत्री ने पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर के उल्लंघन के मुद्दे पर खुलकर बात की. राजनाथ सिंह ने कहा कि बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्सेस को स्पष्ट रूप से र्निदेश दिए गए हैं कि वे पाकिस्तान की तरफ से होने वाली गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया जाए. इसके बाद उन्होनें कहा कि हमनें कई बार पाकिस्तान को सफेद झंडे दिखाए हैं. लेकिन उनकी तरफ से फायरिंग रुक नही रही है. इस वजह से अब शांति की बात करने का समय चला गया है. गौरतलब है कि अगस्त माह में ही पाकिस्तान ने दो दर्जन से अधिक बार सीज फायर का उल्लंघन किया है. इसके साथ ही पाकिस्तान की तरफ से फाइरिंग काफी बढ़ गई है जिसके चलते गृहमंत्री प्रभावित इलाके का दौरा करके आए थे.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk