- ढाई महीने से जिला अस्पताल में खत्म है होम्योपैथिक शीशी व गोली

- डीएम के आदेश के बाद एसआईसी ने भेजा खरीद का ऑर्डर

GORAKHPUR: जिला अस्पताल के आयुष चिकित्सालय विंग में पिछले ढाई महीने से होम्योपैथिक शीशी व गोली खत्म है। इससे मरीजों को बिना दवा लिए ही लौटना पड़ता है। इसकी जानकारी होने के बाद शुक्रवार को डीएम ने शीशी व गोली की तत्काल खरीद के लिए एसआईसी डॉ। दिनेश सोनकर को निर्देशित किया। जिसके बाद एसआईसी ने फर्म को सप्लाई के लिए ऑर्डर भेजा है।

दूर होगी दिक्कत

बता दें, आयुष चिकित्सालय के होम्योपैथिक विंग में टिंचर भरपूर उपलब्ध है। लेकिन शीशी व गोली ना होने के चलते मरीजों को बिना दवा ही लौटना पड़ रहा है। सीएमओ रवींद्र कुमार ने एसआईसी को रोगी कल्याण समिति फंड से होम्योपैथिक शीशी व गोली खरीदने को कहा था। इसी बीच इसकी जानकारी डीएम को मिली। उन्होंने एसआईसी को तत्काल इसकी खरीद करने को कहा। एसआईसी डॉ। दिनेश सोनकर ने डीएम के आदेश के अनुपालन में शीशी, गोली की खरीद के लिए फर्म को ऑर्डर भेज दिया। एसआईसी ने बताया कि रोगी कल्याण समिति के फंड से शीशी व गोली की खरीद की जा रही है। उम्मीद है कि जल्द ही संबंधित फर्म जिला अस्पताल को शीशी व गोली की सप्लाई दे देगी।