पेट्रोल और डीजल दोनों सेगमेंट में मोबिलियो

कंपनी ने पेट्रोल और डीजल दोनों ही सेगमेंट में मोबिलियो के तीन वर्जन मार्केट में उतारे हैं. पेट्रोल मोबिलियो के दाम 6.5 लाख से 8.7 लाख रुपये के बीच हैं. डीजल मोबिलियो के दाम 6.7 लाख रुपये से 9.75 लाख रुपये के बीच रखे गए हैं.इसके अलावा मोबिलियो स्पोर्टर्स की कीमत करीब 11 लाख रखी गई है. मोबिलियो मल्टी यूटिलिटी वेहिकल( एमवीपी/एमपीवी) है.

डिलीवरी भी शुरु हुई

होंडा ने इस कार की ‌बुकिंग पहले ही 51 हजार रुपये से शुरू कर दी थी. अब लॉन्च के साथ होंडा मोबिलियो की डिलिवरी भी शुरू कर दी गई है. कंपनी के मुताबियक यह सात सीटों वाली किफायती कार है. कार में कुल सात लोग आराम से बैठ सकते हैं.

इंटीरियर और एक्सटीरियर

होंडा मोबिलियो के एक्सटीरियर में कंपनी ने लेटेस्ट "EXCITING H DESIGN!! का इस्तेमाल किया है. कंपनी ने इसको फोर्ड जनरेशन होंडा सिटी में भी इस्तेमाल किया है जिसको पिछले साल नवंबर में लॉन्च किया गया है. होंडा एमपीवी का आकार 4386एमएमX1683एमएमX1603एमएम है। होंडा की लोकप्रिय कार ब्रियो के प्लेटफॉर्म पर बनी ये कार 4.4 मीटर लंबी है. इसमें न केवल स्पेस होगा बल्कि यह कंफर्टेबल भी होगी. कंपनी ने इसकी स्टाइलिंग और इंटीरियर डिजाइन पर भी जोर दिया है.

पावर और परफॉर्मेंस

नई होंडा मोबिलियो में कंपनी ने 1.5 लीटर की कैपेसिटी का एसओएचसी आई-वीटेक (i-VTEC) इंजन का इस्तेमाल किया गया है. जोकि कार को 118 पीएस की पॉवर देने में कैपेबल है. होंडा ने अपनी इस एमपीवी मोबिलियो में 5-स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स का इस्तेमाल किया है. होंडा मोबिलियो पेट्रोल मॉडल में 1.5 लीटर का 4 सिलेंडर आई-वीटीईसी इंजन यूज किया जाएगा. इस इंजन की कैपेसिटी 117 बीएचपी पॉवर और 145 एनम टार्क प्रोड्यूस करने की है जो इसे पावरफुल गाड़ी बनाता है. साथ ही इसमें 1.5 लीटर का आई-डीटीईसी अर्थ ड्रीम्स डीजल इंजन लगाया जाएगा जो 98 बीएचपी का पॉवर और 200 एनएम का टार्क जनरेट कर सकता है. मोबिलियो की सीधी टक्कर मारुति की अर्टिगा और टोयोटा की इनोवा से होगी. वहीं अब बाजार में बने रहने के लिए मारुति ने अर्टिगा की कीमत 80,000 रुपये घटा दी है.

Business News inextlive from Business News Desk