2015 में आएगी नई होंडा सी-आरवी

होंडा मोटर्स ने भारतीय ग्राहकों के लिए 'होंडा सी-आरवी' के 2015 मॉडल को लांच करने का फैसला किया है. कंपनी ने इस कार के लुक को सबके सामने ला दिया है. गौरतलब है कि होंडा ने सबसे पहले इस मॉडल को पेरिस कार शो 2014 में एक कॉंसेप्ट कार के रूप में पेश किया था जिसके बाद अब इस कार को सी-आरवी के 2015 मॉडल के रूप में पेश किया गया है. इस मॉडल में कंपनी ने फ्रंट ग्रिल से लेकर हेड-लेंप्स में बदलाव किया है. इसके साथ ही इस मॉडल में नए बंपर, एलईडी टेल लाइट्स, स्किड गार्ड्स और अलॉय व्हील्स लगाए गए हैं.

Honda CR V

इंटिरियर में भी हुए बदलाव

होंडा ने इस एसयूवी के इंटिरियर में उल्लेखनीय बदलाव किया है. मसलन कार के इंफोटेनमेंट सिस्टम में यूजर्स को सात इंच की टच स्क्रीन दी गई है. गौरतलब है कि यह सात इंच की स्क्रीन कार के रियर कैमरे के लिए डिस्प्ले मॉनिटर का काम भी करती है. इसके साथ ही यूजर्स ब्लूटूथ के जरिए अपने स्मार्टफोन को कनेक्ट कर सकते हैं. इसके अलावा आपको सी-आरवी के 2015 मॉडल में सेटेलाइट नेविगेशन, इंटरनेट रेडियो, जर्नी टाइम और फ्यूल इफिशिएंसी जैसे फीचर्स मिल सकते हैं. अगर सी-आरवी के 2015 मॉडल के इंजन की बात करें तो इस कार में 2.0 लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है. इसके साथ ही डीजल वेरिएंट में नई डीजल मोटर अवेलेबल हो सकती है. इसके साथ ही इंडिया में अवलेबल मॉडल में 9-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन फीचर मिल सकता है.

Hindi News from Business News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk