करप्शन के खिलाफ अन्ना हजारे ने देश में रिवोल्यूशन का बिगूल फूंका तो इसकी गूंज दुनिया के अलग-अलग हिस्सों तक पहुंच गई. दिल्ली के जंतर-मंतर पर अन्ना ने जो बातें कही उसका असर अमेरिका से लेकर हांगकांग तक देखा जा रहा है. हाल ही में हांगकांग में इंडिया अगेंस्ट करप्शन के बैनर तले सैकड़ों लोगों ने साइकिल रैली निकाली.

ये सभी इंडिया में जनलोकपाल बिल लागू करने की मांग कर रहे हैं. इंडियन कम्यूनिटी के लगभग 100 लोगों ने ताई-वाई एमटीआर स्टेशन से एक साइकिल रैली निकाली. रैली में शामिल लोगों ने कहा कि वे सभी अन्ना के साथ हैं और चाहते हैं कि इंडिया में करप्शन का नामोनिशान मिट जाए. गौरतलब है कि अन्ना ने कहा है कि यदि सरकार करप्शन के खात्मे के लिए जन लोकपाल बिल पास नहीं करती है तो वे 16 अगस्त को एक बार फिर से अनशन पर बैठ जाएंगे.

फेसबुक पर भी

honk kong में 'अन्नागिरी'

रैली में हर उम्र के लोगों ने हिस्सा लिया. सभी ने इंडिया अगेस्ट करप्शन के बैनर वाले टी-शर्ट और कैप लगा रखी थी. इसमें सोसाइटी के हर हिस्से से लोग जमा हुए.  रैली को सफल बनाने के लिए और करप्शन के खिलाफ लोगों को एकजुट करने के लिए हांगकांग में रहने वाले इंडियन कम्युनिटी के लोग सोशल नेटवर्किंग साइट़स पर भी सक्रिय हैं.

इसमें बड़ी संख्या में प्रोफेशनल्स जुड़े हुए हैं. इन्हीं में से एक दिलीप के.पांडे भी हैं. उन्होंने फेसबुक पर Protest to Support Anti corruption Movement by Group Cycling Event नाम से एक पेज तैयार किया है. दिलीप का कहना है कि इंडियंस यूथ दुनिया में जहां कहीं भी हैं अपने देश से करप्शन खत्म होते देखना चाहते हैं. इसलिए हम सभी को अन्ना हजारे का साथ देना चाहिए.

International News inextlive from World News Desk