- आनर किलिंग में पुलिस ने कोमल के प्रेमी को भी दबोचा

- रुस्तम के साथ मिलकर चार लोगों ने घटना को दिया था अंजाम

<- आनर किलिंग में पुलिस ने कोमल के प्रेमी को भी दबोचा

- रुस्तम के साथ मिलकर चार लोगों ने घटना को दिया था अंजाम

झूंसी में कोमल और उसके प्रेमी नंचू को मौत के घाट उतारने के लिए चार लोग पहुंचे थे। आनर किलिंग की इस कहानी में कोमल का पहला प्रेमी भी शामिल था। वह अपने दोस्तों के साथ बदला लेने पहुंचा था। घर के अंदर दोनों के बीच पहले संघर्ष हुआ। उसके बाद सब ने मिलकर दोनों को मौत के घाट उतार दिया। इस मामले में झूंसी पुलिस ने शनिवार की रात में कोमल के प्रेमी भी दबोच लिया।

भाई बना है मोस्ट वांटेड

डबल मर्डर केस के बाद से पुलिस ने कोमल के मां-बाप को पुलिस कस्टडी में ले रखा है। पूछताछ के बाद कोमल के पिता से पुलिस को कई ऐसे क्लू मिले जो यह साबित कर रहे थे कि इस मर्डर केस में उनका हाथ है। कहानी उस वक्त हकीकत को बयां करने लगी जब कोमल का भाई रुस्तम गायब हो गया। पुलिस को शक था कि रुस्तम ने ही इस घटना को अंजाम दिया। इस दौरान पूछताछ में पुलिस को चार लोगों के नाम पता चले जो घटना में शामिल थे। इसमें कोमल के पूर्व प्रेमी संदीप का नाम भी सामने आया। शनिवार की देर रात पुलिस ने संदीप और उसके साथी को भी दबोच लिया। देर रात तक पुलिस दोनों से पूछताछ करने में जुटी रही कि कैसे इस घटना को अंजाम दिया गया।