- अलकनंदा समेत 14 योजनाओं में खाली पड़े हैं सैकड़ों फ्लैट्स

LUCKNOW : अलकनंदा समेत विभिन्न योजनाओं में रिक्त पड़े सैकड़ों फ्लैट्स की बिक्री के लिए एलडीए की ओर से कवायद शुरू कर दी गई है। इसी कड़ी में प्राधिकरण द्वारा रिक्त फ्लैट्स के लिए 20 फरवरी को लॉटरी निकालने संबंधी निर्णय लिया गया है।

इन योजनाओं में फ्लैट्स खाली

प्राधिकरण द्वारा नवनिर्मित योजना, पूर्व से निर्मित व निर्माणाधीन योजनाओं समाजवादी लोहिया इंक्लेव देवपुर पारा, रतनलोक रतन खंड शारदानगर, रश्मि लोक रश्मि खंड शारदानगर, गोमतीनगर विस्तार के अंतर्गत ग्रीनवुड अपार्टमेंट, अलकनंदा अपार्टमेंट, कावेरी अपार्टमेंट, वनस्थली अपार्टमेंट, कल्पतरू अपार्टमेंट, सुलभ आवास, परिजात अपार्टमेंट, अनुभूति अपार्टमेंट अलीगंज, सुलभ आवास ट्रांसपोर्ट नगर, सृजन अपार्टमेंट प्रियदर्शिनी सीतापुर रोड व सीजी सिटी सुल्तानपुर रोड

3 जनवरी से पंजीकरण

एलडीए की ओर से 3 जनवरी से रिक्त फ्लैटों का पंजीकरण खोला गया था। इसकी अंतिम तारीख 5 फरवरी रखी गई है। अभी तक पंजीकरण की स्थिति बेहद औसत थी। हालांकि एलडीए अधिकारियों की माने तो वसंत पंचमी के बाद लोगों का क्रेज बढ़ता नजर आ रहा है।