- बोर्ड के गठन के तीन साल बाद हुई पहली बोर्ड बैठक

- बोर्ड को हिमाचल की तर्ज पर बनाया कारपोरेशन

DEHRADUN : तीन साल पहले (पांच नवंबर ख्0क्ख्) को गठित किए गए उत्तरांचल हॉर्टिकल्चर मार्केर्टिग अब तक ठप पड़ा था। लेकिन अब किसानों को लाभ दिलाने वाले इस बोर्ड की प्रदेश सरकार को याद आई है। सैटरडे को कृषि मंत्री हरक सिंह रावत की मौजूदगी में इस बोर्ड की पहली बैठक हुई। इस बैठक में तय किया गया कि अब इस बोर्ड को कॉरपोरेशन बनाया जाएगा, जिसका नाम उत्तराखंड हॉर्टिकल्चर डवलेपमेंट कॉरपोरेशन रखा जाएगा।

यह भी तय हुआ बोर्ड बैठक में

- हिमाचल की तर्ज पर बनाया गया है यह कॉरपोरेशन

- भ्0 लाख रूपये इस कारपोरेशन के खाते में जमा होंगे

- भ्0 कर्मचारी कॉरपोरेशन में करेंगे काम

- क्0 करोड़ के रिवॉल्विंग फंड की सरकार से मिली अनुमति किसानों को मिलेगी फंड से मदद

- इसमें भ्क् प्रतिशत होगा सरकार का शेयर। ब्9 फीसदी शेयर पा सकेंगे किसान

- कोई मंत्री नहीं बन सकेगा बोर्ड का चेयरमैन

- दिल्ली में होगा इस कॉरपोरेशन का एक कॉरपोरेट ऑफिस

- प्रदेश की सभी मंडियों से जुड़ेगा यह कॉरपोरेशन

- किसानों को सब्जियों, फल और फूलों का सही दाम दिलाने की कोशिश।