-विधानमंडल की महिला एवं बाल विकास की टीम ने जिला जेल, संवासिनी गृह में भी व्यवस्थाओं का जाना हाल

VARANASI

विधानमंडल की महिला एवं बाल विकास की संयुक्त समिति की टीम सोमवार को शहर में रही। चार मेंबर्स वाली इस टीम ने जैतपुरा स्थित संवासिनी गृह, महिला हॉस्पिटल कबीरचौरा व जिला जेल का इंस्पेक्शन किया। महिला अस्पताल में टीम ने सफाई व्यवस्था दुरुस्त न मिलने पर नाराजगी जताई। इस दौरान सदस्यों ने कहा कि जच्चा बच्चा का अस्पताल में लगातार आना जाना होता है। इसलिए यहां ऐसी स्थिति नहीं होनी चाहिए। लिहाजा व्यवस्था में तत्काल सुधार किया जाए। इसके बाद टीम मेंबर्स ने यहां बन रहे 100 बेड के नए अस्पताल को जल्द चालू करने को भी कहा। इससे पहले संवासिनी गृह व जिला जेल के पहुंचे टीम के मेंबर्स ने वहां की व्यवस्थाओं पर संतोष जताया।

भोजन की गुणवत्ता का जाना हाल

टीम की अगुवाई के लिए चार विधायक डॉ। संगीता, सरिता भदौरिया, साधना सिंह व सुचिस्मिता मौर्या भी रहीं। टीम मेंबर्स ने पहले जैतपुरा स्थित संवासिनी गृह का हाल जाना। यहां रह रही संवासिनियों से थाली में परोसे जाने वाले भोजन की गुणवत्ता और सफाई का हाल जाना। इसके बाद टीम महिला अस्पताल के लिए रवाना हो गई। वहां से जिला जेल स्थित महिला बैरक में पहुंचे टीम के सदस्यों ने महिला बंदियों के खान पान व रहन सहन पर संतोष जरूर जताया लेकिन जेल में मोबाइल से हो रही बातचीत पर लगाम लगाने के लिए जेल प्रशासन को निर्देश दिया। टीम दोपहर बाद जौनपुर के लिए रवाना हो गई।