-प्रसूता को उपचार के लिए पीएचसी लेकर पहुंचे परिजन

-स्थानीय निवासियों ने कराई डिलीवरी, एक घंटे बाद पहुंचा स्टाफ

BAREILLY :

एक ओर डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल को ई-हॉस्पिटल बनाने की कवायद चल रही है। वहीं, दूसरी ओर डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल से कुछ किमी की दूरी पर स्थित पीएचसी पर डॉक्टर्स के ड्यूटी से गायब रहने की वजह से मरीजों को इलाज नहीं मिल पा रहा है। यही वजह रही कि फ्राइडे को पीएचसी के सामने एक प्रसूता ने सड़क पर नवजात को जन्म दे दिया। करीब एक घंटे बाद जब स्टाफ पहुंचा, तब उसे स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया हो पाई।

स्थानीय महिलाओं ने कराई डिलीवरी

राजीव कॉलोनी निवासी सत्यप्रकाश की पत्‍‌नी ऊषा को फ्राइडे को सुबह पौने सात बजे प्रसव पीड़ा शुरू हुई। परिजन प्रसूता को डिलीवरी के लिए नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लेकर पहुंचे, लेकिन पीएचसी पर स्टाफ नहीं होने के कारण प्रसूता को उपचार नहीं मिल सका। प्रसूता सड़क पर तड़पती रही। प्रसूता की पीड़ा को देखते हुए आसपास की महिलाएं आ गई। उन्होंने डिलीवरी कराई। करीब एक घंटे बाद पीएचसी का स्टाफ मौके पर पहुंचा। तब जाकर प्रसूता को उपचार मिल पाया, लेकिन स्ट्रेचर नहीं होने के कारण प्रसूता का पति उसे गोद में उठाकर वॉर्ड तक ले गया। उधर, मामला जब सीएमओ डॉ। विजय यादव के संज्ञान में आया, तो उन्होंने जांच के आदेश दिए। सीएमओ का कहना है कि रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।