ग्रोनिंजेन यूनिवर्सिटी हास्पिटल, नीदरलैंड
नीदरलैंड में एक ऐसा हॉस्पिटल है जो अंदर से देखने में किसी शॉपिंग मॉल से कम नहीं लगता है। यहां का चिल्ड्रन वार्ड एकदम डिज्नीलैंड जैसा है। यही नहीं इस हॉस्पिटल में सैंपल्स को एक डिपार्टमेंट से दूसरे डिपार्टमेंट तक ट्यूब के जरीए पहुंचाया जाता है। इस बात का जिक्र नीदरलैंड के ग्रोनिंजेन यूनिवर्सिटी में गए भारत के चार मेडिकल स्टूडेंट्स ने अपने ब्लॉग में किया था। ये सभी स्टूडेंट्स यहां पर समर ऑन्कोलॉजी स्कूल में हिस्सा लेने गए थे।
मॉल जैसे दिखते हैं ये 5 हॉस्‍पिटल,तस्‍वीरें देख चौंक जाएंगे
विन्नी पॉमर हॉस्पिटल, फलोरिडा, यूएसए
यूएसए के फलोरिडा शहर में स्थित विन्नी पॉमर हॉस्पिटल बच्चों और महिलाओं के लिए बना है। 2006 में इस हॉस्पिटल का रेनोवेशन हुआ था। इसका स्ट्रक्चर अब देखते ही बनता है। ये दुनिया के सबसे मॉडर्न और स्टाइलिश हॉस्पिटल में से एक है।
मॉल जैसे दिखते हैं ये 5 हॉस्‍पिटल,तस्‍वीरें देख चौंक जाएंगे
रिचर्ड डेसमंड चिल्ड्रन आई सेंटर, लंदन
लंदन में स्थित इस हॉस्पिटल का स्ट्रक्चर बड़ा ही यूनीक है। यह 2007 में बना था। इसकी रंग-बिरंगी इमारत देख लोगों का कनफ्यूज होना जायज है कि ये हॉस्पिटल है कि मॉल।
मॉल जैसे दिखते हैं ये 5 हॉस्‍पिटल,तस्‍वीरें देख चौंक जाएंगे
फलोरिडा हॉस्पिटल वाटरमैन, फलोरिडा, यूएसे
फलोरिडा में यह एक और हॉस्पिटल है जिसका कंस्ट्रक्शन देखते ही बनता है। ये बेहद खूबसूरत है और इसमें दी जा रही तमाम सुविधाएं भी हाईटेक है। इस हॉस्पिटल के अंदर गिफ्ट शॉप, रेस्टोरेंट और फूलों की दुकान भी है। यह हॉस्पिटल 2003 में बनाया गया था।
मॉल जैसे दिखते हैं ये 5 हॉस्‍पिटल,तस्‍वीरें देख चौंक जाएंगे
बनरनग्रैड इंटरनेशनल हॉस्पिटल, बैंकाक, थाइलैंड
बैंकाक का ये हॉस्पिटल भ लिस्ट में शामिल है। इसकी सुविधाएं और माहौल दोनों ही अवल्ल क्लास की है। यहां पर बड़ा ही खूश वाला माहौल पेशेंट्स को दिया जाता है। 1980 में बनाया गया इस हॉस्पिटल में रॉयल सूट्स भी मिल जाउंगे। यहां पर 57 डिलेक्स रुम, 21 वीआईपी सूट्स और र रॉयल सूट्स बने हुए है।
मॉल जैसे दिखते हैं ये 5 हॉस्‍पिटल,तस्‍वीरें देख चौंक जाएंगे

National News inextlive from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk