जिन हॉस्टलों में कार्रवाई हो चुकी है वहां रात में होगी सरप्राइज चेकिंग

-हॉलैण्ड हॉल हॉस्टल में ताला तोड़े जाने के बाद हरकत में आए विश्वविद्यालय प्रशासन ने लिया निर्णय

ALLAHABAD: इलाहाबाद विश्वविद्यालय के हॉस्टलों में चल रही वॉश आउट की कार्रवाई का नकारात्मक असर हॉलैण्ड हॉल हॉस्टल में दिखाई दिया। जहां 25 मई को कमरा 70 में विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से कार्रवाई के बाद ताला लगाया था लेकिन अराजकतत्वों ने उसे तोड़ कर सीधे विश्वविद्यालय प्रशासन को चुनौती दी थी। इस घटना के बाद विश्वविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी सकते में आ गए। यही वजह है कि हॉस्टलों में सरप्राइज चेकिंग करने का निर्णय लिया गया है।

प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम रहेगी मौजूद

वॉश आउट की कार्रवाई के तहत शनिवार को वूमेन्स कालेज परिसर में स्थित प्रियदर्शनी, महादेवी वर्मा व सरोजिनी नायडू हॉस्टल में अभियान चलाया जाएगा। उसके बाद से हॉस्टलों में होने वाली सरप्राइज चेकिंग में प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम मौजूद रहेगी। साथ ही पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी चेकिंग में शामिल होंगे। इस कार्रवाई के अन्तर्गत रात के समय उन हॉस्टलों में चेकिंग की जाएगी जहां पर वॉश आउट की कार्रवाई हो चुकी है।

एक हॉस्टल में ताला तोड़ने की शिकायत मिली थी। ऐसा काम दोबारा ना हो इसके लिए रात को हॉस्टलों में सरप्राइज चेकिंग की जाएगी। हॉस्टल के अधीक्षकों को निर्देश दिया गया है कि अपने स्तर से भी इसकी जांच करते रहे।

प्रो। राम सेवक दुबे, चीफ प्रॉक्टर