66PATNA: राजधानी में होटलों में सेवाकर को डकारने का बड़ा और सनसनीखेज मामला उजागर हुआ है। केंद्रीय उत्पाद शुल्क एवं सेवाकर विभाग की टीम ने शुक्रवार को राजधानी के राजाबाजार इलाके में स्थित होटल कॉरपोरेट इन में छापेमारी कर दो साल से चल रहे लाखों रुपए के सेवाकर चोरी के खेल का खुलासा किया है। विभाग ने होटल के कंप्यूटर समेत कई दस्तावेज जब्त किए हैं। होटल के मालिक व कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है।

 

विभाग को मिली थी गोपनीय जानकारी

केंद्रीय उत्पाद शुल्क विभाग के संयुक्त आयुक्त एसआइ फैसल का कहना है कि उन्हें गोपनीय जानकारी मिली थी कि इस तरह का बड़ा खेल चल रहा है। बताया गया था कि होटल कॉरपोरेट इन में ग्राहकों से सेवाकर की वसूली तो की जा रही है लेकिन इस रकम को सरकार के खाता में नहीं जमा किया जाता था। इस सूचना के आधार पर कॉरपोरेट इन में बड़ी छापेमारी कराई गई।

 

क्8 लाख से अधिक का है मामला

टीम ने जब कंप्यूटर की जांच की तो डाटा से बड़ा खुलासा हुआ। पता चला कि वर्ष ख्0क्ब् से ही ग्राहकों को दी जा रही रूम सर्विस, रेस्टोरेंट तथा बेंक्वेट हॉल जैसी सुविधाओं के लिए अन्य शुल्क के साथ सेवाकर की भी वसूली की गई थी लेकिन उसे केंद्रीय उत्पाद शुल्क एवं सेवाकर विभाग के खाते में जमा नहीं किया गया। आयुक्त ने बताया कि जांच में अभी तक क्8 लाख के सेवाकर की चोरी का मामला सामने आया है।