-पीएम मोदी के आगमन के मद्देनजर सीर में प्रशासनिक तैयारियों को लेकर जागा प्रशासनिक अमला

-पीएमओ के निर्देश के बाद सभा स्थल के पास और बीएचयू में अस्थाई पीएमओ ऑफिस के लिए तैयारी शुरू

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

इस बार सीर में पीएमओ वर्क करेगा। इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। अधिकारियों ने वीवीआईपी ऑफिस के लिए प्लेस की तलाश में शुरू कर दी है। बस कुछ दिन के अंदर सब तैयार हो जाएगा। आप सोच रहे होंगे कि सीर में पीएमओ का क्या काम और क्यों खुलेगा पीएमओ सीर में। ऐसा इसलिए क्योंकि 22 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सीर में संत रविदास जन्म महोत्सव में हिस्सा लेने आना है। यहां आने के बाद उनको एक घंटे यहां रुकना है। जिसको लेकर प्रशासनिक स्तर पर अब तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है। इसके लिए पीएमओ के निर्देश के बाद अब अधिकारियों ने सीर और बीएचयू दोनों जगह अस्थाई पीएमओ बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए बीएसएनल के अधिकारी जुट गए और दोनों प्लेसेज को हॉटलाइन से जोड़ने में।

निरीक्षण कर दिए थे निर्देश

पीएम मोदी के बनारस दौरे में हर बार उनके लिए अस्थाई पीएमओ का निर्माण होता है। डीरेका में मंच के ठीक पीछे हर बार एक हाई फाई दफ्तर बनाया जाता है। ठीक इसी तरह सीर और बीएचयू दोनों जगह अस्थाई पीएमओ बनाने का निर्देश पीएम ऑफिस से लोकल प्रशासन को दिया गया है। इसके तहत हर अलग-अलग विभागों के अधिकारी यहां निरीक्षण कर तैयारियों को करने में जुट गए हैं। बीएसएनएल के डीजीएम पीएम मिश्रा ने भी सीर को दौरा किया। उन्होंने निरीक्षण के बाद पीएम आगमन के मद्देनजर सीर में दो हॉटलाइन, बीएचयू दीक्षांत समारोह स्थल पर दो हॉटलाइन, एक दर्जन लैंडलाइन फोन, चार फैक्स लाइन और हाई स्पीड इंटरनेट की अरेंजमेंट करने का निर्देश दिया है। इसके अलावा सीर में मंच के ठीक पीछे पीएम के लिए बनने वाले अस्थाई पीएमओ में चार सेट सोफे, एसी, एक सेंटर टेबल और फ्रिज की भी व्यवस्था की गई है।