आगरा। गर्मी से इन दिनों लोगों का हाल बेहाल हो रहा है। गर्मी के कारण दिन में सन्नाटा सा पसर जाता है। सोमवार को आगरा का अधिकतम टेंपरेचर 45. 8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री रहा। गरमी के कारण इन दिनों एसएन मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल में डिहाइड्रेशन के मरीजों की संख्या दुगनी हो चुकी है। दिन में लू के कारण हर व्यक्ति परेशान होता नजर आ रहा है। दिन में तेज चलने वाली लू से अधिकांश दुकानदार अपनी दुकानों को भी बंद कर देते हैं। वहीं खुली हुई दुकानों पर गरमी के कारण ग्राहक भी नहीं पहुंच रहे हैं। आईएसबीटी व अन्य रोडवेज के बस स्टॉप पर भी दिन में सन्नाटा पसरा रहा। दिन की तपती धूप में कोई भी यात्री सफर नहीं करना चाहता है। गरमी के कारण दिन में ऑटो चालक भी अपने-अपने ऑटो खड़ा करके गप्पें मारते रहे।

दिन भर तड़पते रहे जानवर

गरमी के कारण दिन भर जानवर तडपते रहे। पेड़ों के कटने के कारण सिटी में इन दिनों जानवरों के लिए कहीं भी छांव तक नजर नहीं आई। पीने के लिए पानी भी नहीं मिला।