पोर्टल पर जानकारी अपलोड करने का है आज आखिरी दिन

ALLAHABAD: आज मदरसों की जानकारी को पोर्टल पर अपलोड करने का आज आखिरी दिन है। लेकिन, यह कैसे संभव होगा इस बात में संशय है। जिले में अभी 220 मदरसे शेष हैं, जिन्हें एक दिन के भीतर ऑनलाइन अपडेट करना लगभग असंभव है। ऐसे में हजारों बच्चों का भविष्य अधर में पड़ने की पूरी आशंका है।

27 दिन में महज 110

18 अगस्त को यह योजना लांच हुई थी। जिसके तहत मदरसा बोर्ड के पोर्टल पर जिले के 330 मान्यता प्राप्त व अनुदानित मदरसों की जानकारी अपलोड की जानी थी। प्रदेश सरकार ने इसके लिए 15 सितंबर की डेडलाइन घोषित की थी। लेकिन, सर्व शिक्षा अभियान से यू डायस नंबर समय से नही मिलना, पोर्टल वेबसाइट में तकनीकी दिक्कतों और मदरसा संचालकों में जागरुकता के अभाव के चलते गुरुवार तक केवल 110 मदरसे ही ऑनलाइन हो सके।

मदरसों को अपलोड करने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। उम्मीद है सरकार की ओर से डेडलाइन बढ़ाई जाएगी। फिलहाल अगले आदेश का इंतजार किया जा रहा है।

-शिवप्रकाश तिवारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी