शादी में खर्च होंगे 4.50 करोड़ रुपये

सीएनएनडॉटकॉम की रिपोर्ट के मुताबिक लंदन के एक मशहूर वेडिंग प्लानर एम्मी दून ने शादी के खर्च को लेकर अनुमान लगाया। उन्होनें बताया कि प्रिंस हैरी जिस प्रकार की शादी चाहते हैं, उसमें कम से कम 4.50 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। इसके अलावा एम्मी ने यह भी बताया कि इसमें उनके सिक्यूरिटी और डेकोरेशन का खर्च शामिल नहीं है।

राज परिवार को इतनी महंगी पड़ेगी प्रिंस हैरी और मेगन मार्कल की शादी

कौन करेगा शादी में खर्च

जानकारी के मुताबिक हैरी के पिता प्रिंस चार्ल्स ही शादी और रिसेप्शन में होने वाले सभी प्रकार के खर्च उठा सकते हैं. इतिहासकार और शाही विशेषज्ञ के मुताबिक 'पारंपरिक रूप से शादी का पूरा खर्च दुल्हन के परिवार वालों को उठाना पड़ता है, लेकिन निश्चित तौर पर यहां ऐसा नहीं होगा. हैरी के भाई, विलियम और उनकी पत्नी, कैथरीन की शादी में चार्ल्स ने ही सबसे अधिक खर्च उठाया था, इसके बावजूद कैथरीन के परिवार वालों ने शादी में काफी खर्च किया था। अब इस शादी में देखना है कि मेगन के परिवार वाले कितना खर्च उठाते हैं.

रिसेप्शन की जगह

ऐसा अनुमान है कि प्रिंस हैरी का रिसेप्शन जिस महल में वे आपने पूरे परिवार के  साथ रहते हैं वही अरेंज किया जायेगा. इसके अलावा बता दें कि विलियम और कैथरीन के रिसेप्शन का व्यवस्था बकिंघम पैलेस में किया गया था, जहां 600 से अधिक मेहमान मौजूद थे और उनके लिए दोपहर के भोजन का प्रबंध किया गया था. उसमें लंदन के कई बड़े-बड़े लोग और अधिकारी शरीक थे. लंदन के वेडिंग प्लानर दून के मुताबिक हैरी की शादी में भी 500 मेहमानों को बुलाया गया है.

राज परिवार को इतनी महंगी पड़ेगी प्रिंस हैरी और मेगन मार्कल की शादी

सिक्यूरिटी का इंतेजाम

प्रिंस हैरी की शादी में सिक्यूरिटी बेहद महत्वपूर्ण है. बता दें कि विलियम और कैथरीन के शादी में तकरीबन 5,000 पुलिस वालें लोगों की सिक्यूरिटी में तैनात थे. उस सिक्यूरिटी में करीब 28 करोड़ रुपये खर्च किये गए थे. हैरी और मेगन के शादी में सिक्यूरिटी के खर्च पर अनुमान लगाते हुए इतिहासकार विलिंयम ने कहा कि जो खर्च विलियम और कैथरीन के शादी में सिक्यूरिटी के लिए किये गए थे, इस बार चार्ल्स को उससे अधिक खर्च भी उठाना पड़ सकता है.

देश को आर्थिक नुकसान

विलियम और कैथरीन की शादी में दो दिन का अवकाश घोषित किया गया था. सेंटर फॉर इकोनॉमिक्स एंड बिज़नेस रिसर्च का कहना है कि प्रत्येक छुट्टी पर देश को (3 अरब डॉलर) तक का आर्थिक नुकसान होता है. पारंपरिक तौर पर इस बार भी शादी के मौके पर एक दिन का राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया जा सकता है.   

राज परिवार को इतनी महंगी पड़ेगी प्रिंस हैरी और मेगन मार्कल की शादी

International News inextlive from World News Desk