आईआरसीटीसी  से करें डाउनलोड

इस एप को विंडोज फोन यूजर्स आईआरसीटीसी की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. इस रेलवे रिजर्वेशन साइट ने इस एप के लिए एक सेपरेट पेज बनाया है. इस पेज को एक्सेज करके यूजर्स इस एप को डाउनलोड कर सकते हैं.

माइक्रोसॉफ्ट की साइट पर भी अवेलेबल

विंडोज फोन यूजर्स इस एप को विडोंज फोन एप्स की साइट से भी डाउनलोड कर सकते हैं.यह एप विंडोज फोन के 7.5, 8 और 8.1 वर्जन के साथ अवेलेबल है. एप का साइज 2 एमबी है.

रिजर्वेशन है ईजी

इस एप में टिकट रिजर्व करना ईजी है. एप को डाउनलोड करने के बाद यूजर्स अपनी ऑफिशियल आईआरसीटीसी लॉगिन आईडी से एप में लॉगिन कर सकते हैं. ऑफिशियल वेबसाइट की तरह इस एप में आपको ट्रेवल प्लान करने और रिजर्वड टिकट का स्टेटस जानने के लिए फीचर्स अवेलेबल हैं. इस एप से आप रिजर्वड टिकट को केंसल भी करा सकते हैं.

Technology News inextlive from Technology News Desk